मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (9 अप्रैल 2024) को चिन्यालीसौड़ में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में रोड शो कर जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री धामी की नजर जैसे ही वहां उपस्थित भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे किशोर सिंह कुमाईं पर पड़ी, तो उन्होंने वाहन को रोक उनसे भेंट करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना।
#WATCH | Chinyalisour, Uttarakhand: CM Pushkar Singh Dhami holds a roadshow in Chinyalisour, Uttarkashi#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/neOjXhcvs7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2024
भव्य रोड शो के बाद सीएम धामी ने चिन्यालीसौड़ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “पहले की सरकारों ने सिर्फ परिवार का विकास किया है जबकि भाजपा का लक्ष्य विकसित भारत का निर्माण है। उत्तराखंड में भी जनता-जनार्दन ने डबल इंजन सरकार में सुरक्षा, विकास, लोक-कल्याण, निवेश और रोजगार के साथ ही हर सेक्टर में परिवर्तन को महसूस किया है।”
उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कालखंड में किया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तराखण्ड को आगे लाने के लिए हम भी काम कर रहे हैं। यूसीसी का कानून आज उत्तराखण्ड में पारित हो गया है।” सीएम धामी ने कहा, “एक ओर विकसित भारत की बात हो रही है वहीं दूसरी ओर 60 सालों तक राज करने वाले आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमने नकल माफिया को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। नकलरोधी कानून के कारण ही आज पढ़ाई करने वाले बच्चों की नौकरी लग रही है। माता-पिता के सपने पूरे हो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमने दंगा रोकने के लिए कठोर कानून बनाया है। देवभूमि उत्तराखण्ड में आराजक तत्व बर्दाश्त नहीं। हमने 4000 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है।”
“हमने नकल माफिया को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। नकलरोधी कानून के कारण ही आज पढ़ाई करने वाले बच्चों की नौकरी लग रही है। माता-पिता के सपने पूरे हो रहे हैं।”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/IDqNbD1jId
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 9, 2024
सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस को चुनाव में खड़े होने के लिए उम्मीदवार तक नहीं मिल रहा। पहले कांग्रेस में टिकट के लिए सिफारिश की जरूरत पड़ती थी, लेकिन इस बार टिकट लेने वाला भी कोई नहीं है।” उन्होंने कहा, “एक ओर विकसित भारत की बात हो रही है वहीं दूसरी ओर 60 सालों तक राज करने वाले आज तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।”