मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्योहारों के सीजन के मद्देनजर गुरुवार (13 अक्टूबर 2022) को आइएसबीटी देहरादून ( Dehradun ISBT) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने आइएसबीटी में पेयजल, शौचालयों और आईएसबीटी परिसर की सफाई व्यवस्था, टिकट बुकिंग काउंटर एवं कैंटीन का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
LIVE: ISBT, देहरादून में औचक निरीक्षण https://t.co/OPBAyUabdn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी देहरादून उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का निरीक्षण के दौरान बस यात्रियों से मुलाकात भी की। आइएसबीटी में सफाई व्यवस्था समुचित नहीं पाए जाने पर मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। सीएम धामी ने कहा, यदि स्वच्छता व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो संबंधित अधिकारियों और जो कंपनी सफाई व्यवस्था को देख रही है, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को आइएसबीटी पर शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शौचालयों में स्वच्छता और पेयजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए। सीएम धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, कि जल्द ही आइएसबीटी का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा। यदि तब तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आईएसबीटी का जायजा लेने के दौरान सीएम धामी ने टिकट बुकिंग काउंटर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए, कि आइएसबीटी से विभिन्न क्षेत्रों के लिए जाने वाली बसों के रवाना होने से पहले अनाउंसमेंट की उचित व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बस यात्रियों से मुलाकात की।
साथ ही बसों का निरीक्षण कर यात्रियों से परिवहन निगम द्वारा संचालित सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में बातचीत भी की। प्रदेश सरकार बेहतर परिवहन सुविधाओं हेतु कटिबद्ध है जिसके लिए आगे भी ऐसे निरीक्षण किए जाएंगे। pic.twitter.com/VyT6euAwym
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 13, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि जल्द ही परिवहन विभाग की बैठक आयोजित की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि वे राज्य में अन्य बस अड्डों का भी निरीक्षण करेंगे। सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, कि आईएसबीटी के आस पास अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण पाए जाने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
सीएम धामी ने कहा, कि आइएसबीटी के आसपास सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा, कि यह सुनिश्चित किया जाए, कि आइएसबीटी पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे हमेशा चालू रहें। त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की आवजाही ज्यादा रहेगी, यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, परिवहन विभाग की ओर से इसके लिए सभी जरुरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।