मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (21 अक्टूबर 2023) को औद्योगिक विकास योजना के तहत स्थापित उद्योगों को भारत सरकार से प्राप्त अनुदान धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण किया। सीएम धामी 40 औद्योगिक इकाइयों को स्वीकृत 90 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित की।
समाचार एजेंसी एएनआई/उत्तराखंड की एक्स पोस्ट के अनुसार, औद्योगिक विकास योजना के तहत उद्योगों के लिए भारत सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि के वितरण के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ”विभिन्न क्षेत्रों में अपने उद्योग स्थापित करने के लिए निवेशक उत्तराखंड आना चाहते है। इसका मूल कारण आप है, और वे सभी, जो अपने उद्योगों का विकास भी कर रहे है और ब्रांड एंबेसेडर की तरह भी काम कर रहे है।”
#WATCH | Dehradun: On the distribution of the grant money received from the Indian government for industries under the Industrial Development Scheme, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "To establish their industries in different sectors, people want to come to Uttarakhand.… pic.twitter.com/EYcnTlr17z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2023
सीएम धामी ने कहा, “मुझे विश्वास है, कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के लिए होगा। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे है, हम आगे बढ़ेंगे अर्थव्यवस्था और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन स्थापित करके आगे बढ़ें।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “औद्योगिक विकास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 40 औद्योगिक ईकाइयों को ₹90 करोड़ की अनुदान राशि हस्तांतरित की। उन्होंने कहा,” हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में राज्य में स्थापित उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही निवेश के माध्यम से नए उद्योग समूहों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
औद्योगिक विकास योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत 40 औद्योगिक ईकाइयों को ₹90 करोड़ की अनुदान राशि हस्तांतरित की।
हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में राज्य में स्थापित उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही निवेश के… pic.twitter.com/oF0cs0pDNy
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 21, 2023
सीएम धामी ने कहा, “राज्य में उद्योगों के विकास के लिए औद्योगिक विकास योजना के माध्यम से राज्य को सहयोग प्रदान करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल जी का हार्दिक आभार।”
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत सरकार की औद्योगिक विकास योजना 2017 के तहत हिमालयी राज्यों उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश में औद्योगिकरण को प्रोत्साहित किए जाने के लिए स्थापित होने वाली विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों को संयंत्र और मशीनरी में किए गए निवेश पर 30 प्रतिशत की दर से अधिकतम पांच करोड़ रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।