
(फोटो साभार : CM Office Uttarakhand twitter)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (6 जून 2023) को पुलिस लाइन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान घोषणा की, कि उत्तराखंड पुलिस में जल्द ही कांस्टेबल के 1550 पदों पर नई भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी जनपदीय पुलिस, आरक्षी पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस के विभिन्न पदों पर चयनित सभी नए कार्मिकों, जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आज का दिन पुलिस के इतिहास में स्वर्णिम रूप से जुड़ गया है। उन्होंने कहा,” मैं पुलिस बल में शामिल होने जा रहे 1425 पुलिस अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। आप सभी मेहनत और लगन से अपने कार्यों का पालन करेंगे। ऐसी मैं कामना करता हूं।”
सीएम धामी ने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश के 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रदेश में जल्द पुलिस आरक्षी के 1550 रिक्त पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी।”
यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी द्वारा देश के 10 लाख युवाओं को रोज़गार देने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है। प्रदेश में जल्द पुलिस आरक्षी के 1550 रिक्त पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की जाएगी। pic.twitter.com/aPqoCK8J1F
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “पुलिस व्यवस्था किसी भी राज्य की सुरक्षा का अभिन्न अंग है। हमारे यहां पुलिस को मित्र पुलिस की संज्ञा दी गई है। हमारी पुलिस ने हमेशा शानदार काम किया है। उत्तराखण्ड की पुलिस देश की अग्रणी पुलिस में शामिल है।” उन्होंने कहा, प्रदेश में लंबे समय से भर्तियों में नकल की बात सामने आ रही थी। इसे लेकर सरकार सख्त है। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य है जहां नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। उन्होंने कहा, कि सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी।