मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में आये दिन बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए नाराजगी जताई है। सोमवार (2 सितंबर 2024) को सीएम धामी ने शासकीय आवास में शासन के उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उप-पुलिस महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on Monday reviewed the law and order situation of the state in detail with senior officials of the government and the Director General of Police, Commissioners, Deputy Inspectors General of Police, District Magistrates and Senior Superintendents… pic.twitter.com/guDk27XBuy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2024
उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के सख्त निर्देश दिये। सीएम धामी ने प्रदेश में ज्वेलरी दुकानों पर डकैती सहित अन्य अपराधों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण, इंटेलिजेंस व्यवस्था को प्रभावी बनाये जाने, रात्रि पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने पर ध्यान देने के निर्देश दिये।
सीएम धामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को आपराधिक घटनाओं की समय पर ब्रीफिंग किये जाने के निर्देश देते हुए इसकी जानकारी सूचना महानिदेशक को भी अविलंब उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा, कि घटनाओं की वास्तविक स्थिति मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर नियंत्रण के लिये गौरा शक्ति एप को और अधिक सक्रिय बनाये जाने पर ध्यान देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा, कि धर्मांतरण, लव जिहाद आदि मामलों में कानून होने के बावजूद इस पर रोक न लगना चिंता का विषय है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
सीएम धामी ने प्रदेश में अपराध कहां बढ़ रहे हैं और क्यों बढ़ रहे हैं, इस पर भी चिंतन की जरूरत बताई। उन्होंने डेमोग्राफिक चेंज की समस्या के समाधान के लिये भी संबंधित सभी एजेंसियों के मध्य समन्वय पर ध्यान देने के भी निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री आवास पर शासन के उच्चाधिकारियों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक सहित आयुक्तों, उपपुलिस निरीक्षकों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश की कानून व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को सुदृढ़… pic.twitter.com/Zjg2souqC4
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 2, 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड बाहरी प्रदेशों के अपराधियों की शरणगाह न बनें, इसके लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में निरन्तर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया जाए। उन्होंने कहा, कि अपराधियों के मन में पुलिस का भय तथा आमजन का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े यह सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा, कि मदरसों व अन्य शिक्षण संस्थाओं में पढ़ रहे बच्चे राज्य के नागरिक कैसे बनाए जा रहे हैं, इस पर भी ध्यान दें।
सीएम धामी ने हरिद्वार में ज्वेलरी की दुकान में हुई डकैती के प्रकरण में एसपी सिटी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा, कि इस प्रकरण में जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिये भी प्रयासरत रहने तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर ध्यान देने पर बल दिया।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशू, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, ए.डी.जी. ए.पी.अंशुमन, आई.जी. के.एस. नगन्याल, विशेष सचिव पराग मधुकर धकाते, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, अपर सचिव श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार सहित आयुक्त कुमांऊ व सभी जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।