मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया था। सीएम धामी की चुनावी सभाओं और प्रयासों ने चुनावी परिणामों में बीजेपी को बड़ी सफलता दिलाई है। इन दोनों विधानसभा चुनावों में सीएम धामी की उपस्थिति ने बीजेपी के लिए चुनावी माहौल बनाया और जनसभाओं में जनता में जोश भरा।
मंगलवार (8 अक्टूबर 2024) को मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा को हरियाणा में मिली प्रचंड जीत पर खुशी जाहिर की। सीएम धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर ) पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !”
किसानों और जवानों ने भर दी हुंकार
हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकारआदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के यशस्वी नेतृत्व और मार्गदर्शन में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत पर सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
यह प्रचंड…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 8, 2024
सीएम धामी ने कहा, “यह प्रचंड जीत पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के ऊर्जावान नेतृत्व पर देवतुल्य जनता द्वारा लगाई गई विश्वासरूपी मुहर है। मुझे विश्वास है, कि हरियाणा की यह विकास यात्रा इसी प्रकार जारी रहेगी।”
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री धामी ने चुनावी रैलियों के दौरान न सिर्फ पार्टी के प्रत्याशियों की स्थिति को मजबूती दी, साथ ही मतदाताओं के बीच भाजपा के एजेंडे और नीतियों को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। सीएम धामी की सधी हुई रणनीति और स्थानीय मुद्दों की गहरी समझ ने जनता को बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने भाषणों में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया और पार्टी की आगामी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया।