मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (10 फरवरी 2024) को अल्मोड़ा में आयोजित मातृ-शक्ति आजीविका महोत्सव एवं “दीदी-भुलि हाथ लगाल, उत्तराखण्ड हौल अमृत काल” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने जनपद के विकास के लिए 202 करोड़ से अधिक लागत की 104 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य कर रही 15 उद्यमियों को पुरस्कृत किया। सीएम धामी ने इस अवसर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु 13 हजार से अधिक महिलाओं को उद्यम के लिए ऋण के रूप में ₹111 करोड़ के चेक भी वितरित किए।
इस दौरान स्वयं सहायता समूह से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य कर रही 15 उद्यमियों को पुरस्कृत किया। उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु 13 हजार से अधिक महिलाओं को उद्यम के लिए ऋण के रूप में ₹111 करोड़ के चेक भी वितरित किए। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन… pic.twitter.com/e7EJoGXBw6
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2024
सीएम धामी कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जो कथन है “सबका साथ, सबका विकास” हम उसी ध्येय पर कार्य कर रहे हैं। जन सेवा के माध्यम से राज्य का विकास हमारा लक्ष्य है।” उन्होंने कहा, “जो लोग पूछते थे कि डबल इंजन की सरकार का क्या काम है ? वो लोग देख सकते हैं डबल इंजन की सरकार आज उत्तराखंड में कैसे विकास की गंगा बहा रही है।”
"जो लोग पूछते थे कि डबल इंजन की सरकार का क्या काम है ?…वो लोग देख सकते हैं डबल इंजन की सरकार आज उत्तराखण्ड में कैसे विकास की गंगा बहा रही है।": श्री @pushkardhami pic.twitter.com/YnfuHpTkaS
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 10, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में देश भर में कई कार्य हो रहे हैं। हमारी डबल इंजन सरकार ने मातृशक्ति के उत्थान हेतु अनेक योजनाएं संचालित की हैं।” सीएम धामी ने कहा, “आज देश के हर गांव में महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल रहे हैं, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनाए गए हैं। इसके साथ ही गैस, बिजली, पानी जैसी अधिकांश मूलभूत सुविधाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर दंगाइयों को सख्त संदेश देते हुए कहा, कि जिन भी लोगों ने देवभूमि की फिजा को खराब करने की कोशिश की है, उनसे सरकार सख्ती से निपटेगी। सीएम धामी ने कहा, “देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे, कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी।”
देवभूमि उत्तराखण्ड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। हम दंगाइयों पर इतनी सख्त कार्रवाई करेंगे कि यह कार्रवाई भविष्य के लिए मिसाल बन जाएगी। pic.twitter.com/4l4rLzPKif
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 10, 2024
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, हल्द्वानी में आपने देखा होगा, एक घटना हुई थी हल्द्वानी में। हमने कहा, हम देवभूमि के मूल स्वरुप, स्वभाव को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं देंगे। हम इसको सहन नहीं करेगे। बिल्कुल वो सुन नहीं रहे हैं, वो हमारी बात ध्यान से सुन लें। मैं उनको कहना चाहता हूं, हम देवभूमि में किसी प्रकार की हिंसा, अराजकता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे।