बुधवार (22 मार्च 2023) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम धामी ने उत्तराखंड के पहले खेल विश्वविद्यलाय की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए, कि खेल विश्वविद्यालय के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही खेल एवं जरुरी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विशेषज्ञों के सुझाव लेने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय बनने से राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिलेंगे। हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सतत क्रियाशील है। सुझाव के आधार पर ही खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में आगे की कार्यवाही की जाए।”
उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय बनने से राज्य के युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिलेंगे। हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु सतत क्रियाशील है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 22, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए है। राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर मिलेंगे।
सीएम धामी ने कहा, कि बैठक के दौरान खेल विश्वविद्यालय के एक्ट, नियमावली आदि बनाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया है। विषय विशेषज्ञ के रूप में स्वर्णिम गुजरात स्पोटर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की सेवाएं ली जाएगी। बैठक में उपस्थित खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी दी, कि हल्द्वानी में इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स को शामिल कर इसके आस-पास की भूमि का चिन्हितकरण किया जायेगा।
खेल मंत्री ने बताया, कि लगभग 100 एकड़ में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए जिलाधिकारी को हल्द्वानी स्थित स्टेडियम के आस-पास ही जमीन तलाशने को कहा गया है। बैठक में मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, और खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।