मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (29 मई 2023) को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की उपस्थिति में मीडिया के प्रतिनिधियों एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में भी बेहतर कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत पर्यटन एवं कृषि के क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।”
आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @drsanjeevbalyan जी के साथ मीडिया के प्रतिनिधियों एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से संवाद करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। pic.twitter.com/h4zCjv3pne
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 29, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में यह 9 वर्ष का कार्यकाल “सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण” को समर्पित रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान सुनिश्चित किया जा रहा है।”
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में भी बेहतर कनेक्टिविटी, शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत पर्यटन एवं कृषि के क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 29, 2023
सीएम धामी ने कहा, ” वर्ष 2014 से पहले जितनी भी योजनाएं बनती थी, वे सभी योजनाएं व्यक्तिगत हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती थी लेकिन 2014 के बाद जितनी भी योजनाएं लाई गई है, वे सभी देश की आम जनता को समर्पित हैं।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरी दुनिया के अंदर भारत का मान-सम्मान, स्वाभिमान और वैश्विक पहचान बढ़ाने का काम किया है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, ” पिछले 9 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, अगर कार्य की दृष्टि से हम इन 9 वर्षों का आकलन करें, तो यह 9 वर्ष आजादी के बाद के सभी वर्षों पर भारी पड़ते हैं। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है, पिछले 9 वर्षों में उत्तराखण्ड में प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
सीएम धामी ने कहा, “आज के समय में सोशल मीडिया प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसका सदुपयोग करना आवश्यक है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, महासम्पर्क अभियान के उत्तराखंड प्रभारी अश्विनी त्यागी और भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।