मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को शासकीय आवास पर ‘सड़क गड्ढा मुक्त अभियान’ की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से अब तक पूर्ण किये कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा बैठक के दौरान सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
सीएम धामी ने उत्तराखंड में सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए, कि जहां-जहां सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा, कि निर्धारित समय सीमा में सड़कों की मरम्मत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami held a review meeting regarding the road pothole-free campaign at the government residence this morning and took detailed information from the officials about the works completed so far. The Chief Minister directed the concerned officials to… pic.twitter.com/NJcmVmf8JB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 22, 2024
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़वा देने और मिलावटखोरी रोकने के लिए भी निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया, कि आगामी दीपोत्सव के दृष्टिगत राज्यवासी अधिक से अधिक स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें जिसके लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय उद्यमियों और कारीगरों को समर्थन मिलेगा, बल्कि “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसे अभियानों को भी बल मिलेगा।
सीएम धामी ने कहा, कि त्योहारों के दृष्टिगत मिलावटखोरी से बचाव के लिए सघन चैंकिंग अभियान चलाया जाए। साथ ही खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। उन्होंने कहा, कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए। यह सुनिश्चित किया जाए लोगों को आवाजाही में अनावश्यक परेशानी न हो। इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पांडेय, एडीजी ए.पी. अंशुमन, उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।