मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (17 अगस्त 2023) को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए गठित सलाहकार समूह की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने एवं राज्य की आर्थिक वृद्धि के लिए आगे की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये, कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों द्वारा जो भी सुझाव दिये जा रहे हैं, उन सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए उनको कार्यरूप में लाया जाए।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड में होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 मार्गदर्शन के लिए गठित मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की बैठक के उपरांत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, यह शुरुआत है और हम देश के अन्य राज्यों में जायेंगे। इसके साथ ही हम निवेश की संभावित संभावनाओं वाले कुछ विदेशी देशों में भी जाएंगे। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है, कि इन्वेस्टर्स समिट खत्म होने तक हमें अच्छा निवेश मिल जाएगा। उत्तराखंड में पर्यटन और उद्योग जैसे क्षेत्रों में कई निवेशक आ सकते है।”
#WATCH | "This is the beginning and we'll go to the other states of the country. We'll also go to some foreign countries with probable chances of investment. We expect that by the time Investor's Summit ends, we get a good investment. Uttarakhand can see many investors across… pic.twitter.com/BTwcRePxdb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से जानकारी दी, “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023″ के सफल आयोजन हेतु नीतिगत आधार तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराए जाने के लिए गठित सलाहकार समूह की बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने एवं राज्य की आर्थिकी में वृद्धि के लिए भविष्य की कार्ययोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।”
"उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023" के सफल आयोजन हेतु नीतिगत आधार तथा मार्गदर्शन उपलब्ध कराए जाने के लिए गठित सलाहकार समूह की बैठक में सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने, रोजगार को बढ़ावा देने एवं राज्य की आर्थिकी में वृद्धि के लिए भविष्य की… pic.twitter.com/bJPHTZ7n54
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 17, 2023
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए निवेशकों द्वारा दिए जा रहे सुझावों को कार्यरुप में लाने एवं पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया। सीएम धामी ने कहा, “पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों के लिए रोजगार के संसाधन बढ़ाने के साथ ही पलायन पर रोक लगाने के लिए हमारी सरकार विशेष प्रयास कर रही है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार ने विकसित उत्तराखण्ड और प्रदेशवासियों के हितों को केंद्र में रख कर अपनी नीतियां बनाई है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड तेजी से बिजनेस फ्रेंडली डेस्टिनेशन के तौर पर उभर रहा है। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड को प्रत्येक क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में सम्मिलित करने हेतु सतत क्रियाशील है।”
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें हमारे उद्योग जगत से जुड़े लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों से लगातार संवाद हो रहे हैं. विभिन्न बैठकों में निवेशकों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किये गये है।