उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 22 वर्ष पूर्ण कर बुधवार (9 नवंबर 2022) को 23वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। बुधवार को सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि रहे। यहां से वह भराड़ीसैंण गए और राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित महोत्सव में भी प्रतिभाग किया। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर बुधवार को प्रदेश के अन्य जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रदेश प्रगति के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और हमारी सरकार पूर्ण मनोयोग से समर्पित होकर वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को एक आदर्श राज्य बनाने हेतु प्रतिबद्ध है। #UttarakhandSthapanaDiwas pic.twitter.com/MOpdUbTEPP
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 9, 2022
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएंं दी। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किया।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपके आशीर्वचनों हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार। आपके नेतृत्व व मार्गदर्शन में हम उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। https://t.co/T5k9zrKUxj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 9, 2022
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और परेड का निरीक्षण किया। सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के तहत 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। हम उत्तराखंड को 2025 तक देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि हमने उत्तराखंड की जनता से चुनाव से पहले समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था और जैसे ही नई सरकार का गठन हुआ, हमने सबसे पहले इसके लिए एक कमेटी का गठन किया। उन्होंने कहा, की समिति द्वारा दिए गए सुझावों के अनुसार जल्द ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किया जायेगा।
We had promised the people of Uttarakhand to implement Uniform Civil Code before polls & as soon as the new government was formed, we first constituted a committee for this. Very soon a Uniform Civil Code will be implemented as per the draft given by the committee: Uttarakhand CM pic.twitter.com/bJN9nykfCG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2022
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि राज्य की सरकार सुरक्षित पर्यटन की ओर लगातार काम कर रही है। इस साल चारधाम यात्रा में भी रिकॉर्ड यात्री आए है। उन्होंने कहा, कि हमारी सरकार ने राज्य को 2025 तक हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प का मूलमंत्र अपनाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के युवा हमारा भविष्य है। इसीलिए हमने युवाओं के साथ धोखा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने कहा, कि भर्ती परीक्षाओं में घोटाला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा, कि पाठ्य पुस्तकों में आंदोलन का इतिहास शामिल किया जायेगा। सीएम ने अपने संबोधन में आगामी वक्त में 19 हजार से अधिक भर्तियां कराने की बात भी कही। उन्होंने कहा, कि वर्तमान में जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार, सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है।
वहीं बुधवार सुबह स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचे। यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम धामी देहरादून पुलिस लाइन पहुंचकर रैतिक परेड में शामिल हुए। इस दौरान राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) द्वारा रैतिक परेड की सलामी ली।