मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (26 सितम्बर 2022) को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ के राज्य में निर्माणाधीन और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा बैठक की। सीएम धामी ने मानसखण्ड कॉरिडोर को प्रदेश सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम बताते हुए इसमें प्रस्तावित कार्यो में तेजी लाने के आदेश दिये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक में कहा, कि बजरंग सेतु को निर्धारित समय सीमा दिसम्बर 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। जो भी फैसले लिए जाने बाकी है, उन पर बैठक में अंतिम रूप से तय कर लिया जाए, कि बैठकों का आउटपुट दिखना चाहिए। सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि जितने भी पुल और फ्लाईओवर हैं, वहां गति सीमा के बोर्ड लगाए जाये। वहां ड्रैनेज की पूरी व्यवस्था हो। दुर्घटनाओं की दृष्टि से राज्य में डार्क स्पाॅट का सर्वेक्षण कर आवश्यक कदम उठाए जाये।
साथ ही सड़क सुरक्षा, लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान एवं केंद्र द्वारा संचालित निर्माण संबंधित विकास योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 26, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा, कि चारधाम यात्रा मार्ग और अन्य मार्गों पर सुरक्षा मानकों के अनुरूप क्रैश बैरियर में कुछ प्रगति हुई है, इसमें और ज्यादा तेजी लाई जाए। सड़कों के पैच वर्क का काम शीघ्रता से किया जाए। सीएम धामी ने कहा, कि लैंडस्लाइड जोन के ट्रीटमेंट प्लान पर गंभीरता से कार्य किया जाए एवं मलबा आने वाले स्थानों का स्थाई समाधान किया जाये।
मुख्यमंत्री ने गढ़वाल-कुमाऊँ कनेक्टिविटी के लिए ज्योलिकोट से कर्णप्रयाग मार्ग में तेजी लाने के निर्देश दिए है। कैंचीधाम में बाईपास निर्माण के लिए जरुरी प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। इसके साथ शहरों में सड़कों की स्थिति के बारे में शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण विभाग की बैठक आयोजित की जाए।
समीक्षा बैठक में सीएम को जानकारी दी गई, कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी जारी की जा रही है। मोबाइल लैब की व्यवस्था की कार्यवाही गतिमान है। ऑनलाइन एनआईएस लागू की गई है, और ई-ऑफिस से पत्रावलियों का निस्तारण किया जा रहा है।