मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले उत्तराखंड के चार खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी और परमजीत बिष्ट को सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने खिलाड़ियों को डिजिटल माध्यम से धनराशि भी हस्तांतरित की।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों और खेल प्रमियों को बधाई देता हूं, हॉकी के महान खिलाड़ी ध्यानचंद जी की जन्म जयंती पर उन्हें कोटी-कोटी प्रणाम करता हूं।
सीएम धामी ने कहा, मेजर ध्यानचंद जी ने अपनी लगन, अभ्यास से लगातार तीन ओलंपिक खेलों में भारत को स्वर्ण पदक दिलाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया। उनका पूरा जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
#WATCH | On National Sports Day, Uttarakhand CM PS Dhami says, "The announcements made today will encourage them to perform even better in every field. We are committed to increasing facilities for them. In this regard, we brought a new sports policy…" pic.twitter.com/as4DF3vXlY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 29, 2024
उन्होंने कहा, कि हाल ही में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत की हॉकी टीम ने लगातार दो खेलों में मेडल लाकर देश का नाम रोशन किया है इसके लिए मैं हॉकी की पूरी टीम और पेरिस में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं और इसके साथ ही आने वाले दिनों में पेरिस में शुरू हो रहे पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को शुमकामनाएं देता हूं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु हर स्तर पर अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी निरंतर खिलाड़ियों के साथ संवाद करते रहते हैं।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में देश भर में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु हर स्तर पर अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी निरंतर खिलाड़ियों के साथ संवाद करते रहते हैं।": मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/kIcHlSlbks
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 29, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि हमारे राज्य की सरकार भी प्रदेश को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रही है। खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हमने नई खेल नीति लागू की है। उन्होंने कहा, “हमने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियों में प्रमोशन देने की शुरुआत की है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, हमारी सरकार द्वारा प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए विधेयक भी पास कर दिया गया है। राज्य में खेल विश्वविद्यालय बनने से हमारे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधायें एवं अवसर प्राप्त होंगे। सीएम धामी ने कहा, कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के साथ ही अब हिमालय खेल रत्न पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।
"खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार के साथ ही अब हिमालय खेल रत्न पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।#NationalSportsDay pic.twitter.com/7Edd8fFcwD
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) August 29, 2024
पेरिस ओलंपिक 2024 में उत्तराखंड के चार खिलाड़ीयों ने भाग लिया था। इन खिलाड़ियों में शटलर लक्ष्य सेन, 5000 हजार मीटर दौड़ में अंकिता ध्यानी, वॉक रेस में परमजीत बिष्ट, वॉकिंग मिक्स्ड मैराथन में सूरज पंवार शामिल है। पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने ग्रुप स्टेज में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन, बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को हराया था, जिसके बाद उन्होंने राउंड 16 में जगह बनाई थी।
राउंड 16 में लक्ष्य का सामना भारत के एचएस प्रणय से हुआ था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। फिर क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य ने चीनी ताइपे के चाउ टीएन-चेन को हराया और सेमीफाइनल में पहुंचे। फिर सेमीफाइनल में लक्ष्य को डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेला था। हालांकि लक्ष्य को ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।