मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार 22 दिसंबर 2024 को राजधानी देहरादून के कनक चौक में 188.07 करोड़ रुपये की 74 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। विकास योजनाओं में 111.22 करोड़ रुपये की लागत की 36 पूर्ण परियोजनाएं और 76.85 करोड़ रुपये की 38 आधारशिला परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके तहत देहरादून के चार स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन का लोकार्पण, लगभग 11 करोड़ की लागत से बनने वाली 2 ऑटोमेटेड पार्किंग और एक भूतल पार्किंग का शिलान्यास कार्य भी शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बाल-भिक्षावृत्ति निवारण प्रयासों के अंतर्गत 3 रेस्क्यू एवं पुनर्वास वाहनों का फ्लैग ऑफ एवं जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय में पत्र प्रबंधन डेस्क का शुभारंभ भी किया।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inaugurated the Dehradun Electric Vehicle Charging Station at Kanak Chowk Dehradun and laid the foundation stone/inaugurated automated parking and various other development schemes at Kanak Chowk Dehradun. pic.twitter.com/T2Is3yDGmK
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 22, 2024
इस अवसर पर सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सरकार देहरादून को एक आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। आज जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है वे न केवल शहर के विकास को गति प्रदान करेंगी, बल्कि देहरादून को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए एक विकास मॉडल स्थापित करेंगी।”
हमारी सरकार देहरादून को एक आधुनिक स्मार्ट सिटी बनाने के लक्ष्य को लेकर निरंतर कार्य कर रही है। आज जिन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है वे न केवल शहर के विकास को गति प्रदान करेंगी, बल्कि देहरादून को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के लिए एक विकास मॉडल… pic.twitter.com/40LBeG4WqM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 22, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि देहरादून को वायु प्रदूषण मुक्त बनाना हमारा संकल्प है। इसी के तहत शहर में चार इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सिस्टम का शुभारंभ किया गया है। इन चार्जिंग स्टेशन के माध्यम से हमारे प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने कहा, कि देहरादून को हम आदर्श शहर के रूप में विकसित करने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही हमारा प्रयास है कि यह ग्रीन और क्लीन सिटी के साथ ही विकसित शहर बने।
उन्होंने कहा, कि आज 190 करोड़ रुपये से जिन 74 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है, वे आने वाले समय में राजधानी देहरादून में विकास के नए मानक स्थापित करेंगी और मील का पत्थर साबित होंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य कर रही है। प्रदेश के 13 जनपदों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं।
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए कई कार्य कर रही है। प्रदेश के 13 जनपदों में साइंस सेंटर खोले जा रहे हैं": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/Tp8Xr8GWBq
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 22, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि हमारी सरकार देहरादून को क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है जिसके फलस्वरूप देहरादून को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर के 5 शहरों में शामिल किया गया है।