शनिवार (17 नवंबर 2022) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने स्वयं भी बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। सीएम धामी ने इस अवसर पर कहा, कि विभिन्न विभागों के मध्य होने वाली इस बैडमिंटन प्रतियोगिता से विभागों में आपसी समन्वय बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वयं भी बैडमिंटन खेल खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। यह प्रतियोगिता आगामी 19 दिसम्बर 2022 तक चलेगी। pic.twitter.com/99mZuFlkpU
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 17, 2022
बैडमिंटन प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जब हम सभी साथ में खेलते है, तो हमें एक दूसरे को समझने का वक्त मिलता है। हमारे बीच स्थापित संबंध हमें हमारे आने वाले कार्य क्षेत्र में सहायता करते है। सीएम धामी ने कहा, कि विभागीय कार्यों के साथ खेल को बढ़ावा देने का यह सराहनीय प्रयास है। खेल भावना अपने कार्यों के प्रति अनुशासन के लिए भी प्रेरित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौन्दर्य सबको आकर्षित करता है। राज्य के समग्र विकास के लिए सभी की सहभागिता अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे सचिवालय के अनुभागों के अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 17, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता उत्तराखंड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित की गई है। परेड ग्राउंड के बैडमिंटन हाल में आरंभ हुई इस प्रतियोगिता का समापन 19 दिसंबर को होगा। प्रतियोगिता में राज्य से 25 टीमें हिस्सा ले रही है। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा, क्लब के अध्यक्ष पन्ना लाल शुक्ल, उपाध्यक्ष महावीर सिंह चौहान समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।