मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (7 फरवरी 2023) को हल्द्वानी में गौलापार स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट/ लीगेसी वेस्ट प्लांट का शुभारंभ किया। लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्लांट को हल्द्वानी की जनता को समर्पित करते हुए सीएम धामी ने कहा, कि सरकार राज्य की नदियों को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, “माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी शहर ने सीवरेज ट्रीटमेंट का आज शुभारंभ हो रहा है। मैं सभी शहर वासियों को बधाई देता हूँ।”
"माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी शहर ने सीवरेज ट्रीटमेंट का आज शुभारंभ हो रहा है। मैं सभी शहर वासियों को बधाई देता हूँ।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/ig2LPux2G4
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 7, 2023
सीएम धामी ने कहा, “हमारा प्रदेश प्राकृतिक संसाधनों से संपन्न है। हम राज्य के प्राकृतिक विकास को ध्यान में रखते हुए आधुनिक विकास की ओर बढ़ रहे है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माँ गंगा सहित सभी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। नमामि गंगे अभियान के तहत 132 गंदे नालों को टैप कर उनका सीवरेज प्लांट के ज़रिए ट्रीटमेंट किया जा रहा है।”
"हमारी सरकार प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में माँ गंगा सहित सभी सहायक नदियों को निर्मल बनाने के लिये लगातार प्रयास कर रही हैं। #namamigange अभियान के तहत 132 गंदे नालों को टैप कर उनका सीवरेज प्लांट के ज़रिए ट्रीटमेंट किया जा रहा है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/aa3CS5X0CX
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) February 7, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमने उत्तराखण्ड में जो प्रयास किया है, उसी का प्रतिफल है कि ऋषिकेश तक गंगा जल ए श्रेणी का है। हमारा प्रयास है कि ऋषिकेश से उत्तराखण्ड की सीमा तक इसे ए श्रेणी लायक़ बनाया जाये।” हल्द्वानी में सीएम धामी ने इस दौरान कई घोषणाएं भी की।
जिनमें क्रमशः हल्द्वानी में नशा मुक्ति खोला जायेगा। केंद्र सिंचाई नहर गौलापार का जीर्णोद्धार किया जाएगा। हाथीखाना और बंगाली कॉलोनी लाल कुआं में पेयजल के लिए डीपीआर बनाई जाएगी। साथ ही सुशीला तिवारी अस्पताल में आधुनिक कैथ लैब बनाई जाएगी। चिड़ियाघर के लिए जल्द धनराशि जारी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विद्युत लाइन ट्रांसफार्मर के लिए जारी की जाएगी धनराशि।