टिहरी जिले के चंबा-मसूरी मोटर मार्ग स्थित विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा कुछ दिनों पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सुविधा का औपचारिक लोकार्पण किया। सीएम धामी ने इसके बाद माता सुरकंडा देवी मंदिर में विधिवत पूजा- अर्चना कर राज्य की सुख एवं समृद्धि की कामना की। इस दौरान सीएम द्वारा जिलाधिकारी टिहरी को निर्देश दिए, कि इस क्षेत्र में स्थाई हेलीपैड के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की जाए।
सिद्धपीठ माता सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि सुरकंडा देवी रोपवे सेवा शुरू होने से स्थानीय निवासियों के लिए स्वरोजगार के मौके बढ़ेंगे और मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। सीएम धामी ने जानकारी दी, कि देवभूमि उत्तराखंड में ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने की मुहीम तेज हो गई है।
सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, आज टिहरी स्थित सिद्धपीठ माँ सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए 5 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित रोपवे सेवा का शुभारंभ किया। इस रोपवे सेवा के शुरू होने से श्रद्धालुओं को माँ सुरकंडा के दर्शन करने में काफी सुगमता होगी। सीएम धामी ने कहा, कि हमारी सरकार पर्यटकों को बेहतर पर्यटन सुविधा देने व स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
हमारी सरकार पर्यटकों को बेहतर पर्यटन सुविधा देने व स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर मेरे साथ कैबिनेट मंत्री श्री @satpalmaharaj जी एवं विधायकगण श्री प्रीतम सिंह पंवार जी एवं श्री किशोर उपाध्याय जी उपस्थित रहे।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 1, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि श्रीदेव सुमन टिहरी झील को दुनिया का सबसे बेहतर पर्यटन स्थल बनाने की सरकार योजना बना रही है। टिहरी झील क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारत सरकार से पहले 12 सौ करोड़ की स्वीकृति मिली थी, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके साथ ही 800 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को और भेजा गया है। इस मौके पर धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है, कि सिद्धपीठ माता सुरकंडा देवी मंदिर जाने के लिए लगभग पांच करोड़ की लागत से निर्मित रोपवे की लंबाई 502 मीटर है। बता दें, माता सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे सेवा उत्तराखंड राज्य गठन के बाद पहली अहम रोपवे परियोजना है, जिसका निर्माण राज्य पर्यटन विभाग द्वारा किया गया है। सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे सुविधा शुरू होने से श्रद्धालु कद्दूखाल से मात्र 5 से 10 मिनट में वर्ष भर माता सुरकंडा देवी मंदिर सुगमता से पहुंच सकेंगे।