मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (4 अक्टूबर 2024) को पंतनगर में गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित 116वाँ अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी-2024″ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने किसानों को सम्मानित करने के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में बने हरेला गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन एवं “पंतनगर किसान डायरी” और “रवि फसलों की उन्नत खेती” पुस्तक का विमोचन किया।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami attends the inaugural ceremony of the 116th All India Kisan Mela and Agro-Industry Exhibition-2024 at GB Pant Agricultural and Technology University Pantnagar in Udham Singh Nagar pic.twitter.com/Z9515GRC3u
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 4, 2024
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न जनपदों से आये प्रगतिशील कृषकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएम धामी ने 116वां किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा, कि भारत में हरित क्रांति के अग्रदूत के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आकर उन्हें हर्ष का अनुभव हो रहा है।
सीएम धामी ने कहा, कि इस प्रकार के किसान मेले प्रदेश के किसान भाईयों की उन्नति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, क्योंकि इस प्रकार के कृषि मेलों के माध्यम से वैज्ञानिक, किसान एवं उद्यमी एक ही स्थान पर कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकों तथा विभिन्न जानकारियों का आदान-प्रदान कर सकते है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की, कि इस मेले में उपलब्ध कराई जा रही तकनीकी जानकारियों से हमारे किसान अवश्य लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला वास्तव में कृषि का एक ऐसा कुंभ है, जो किसानों को आधुनिक तकनीकी का बोध कराकर उन्हें समृद्ध बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के किसानों को कुशल, समृद्ध और आधुनिक सुख-सुविधा युक्त बनाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
"प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह मेला कृषि का कुंभ है जो किसानों को तकनीक का बोध कराता है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विकसित भारत के संकल्प की पूर्ति में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/WYDqkzRbIk
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 4, 2024
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि आज एक ओर उपज बढ़ाने के लिए तकनीकी के प्रयोग और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार द्वारा किसानों को सभी प्रमुख फसलों पर बढ़ी हुई एम.एस.पी देकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा, कि किसानों के प्रति मोदी जी की प्रतिबद्धता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इस बार जब उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली तो सबसे पहले उन्होंने किसान भाईयों को किसान सम्मान निधि आवंटित करने वाली फाइल पर हस्ताक्षर किए।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि किसान सम्मान निधि की योजना के जरिए आज उत्तराखंड के भी लगभग 8 लाख से अधिक किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है, इतना ही नहीं, मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पिछले दिनों किसान भाईयों का जीवन स्तर बेहतर करने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से करीब 14 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली कुल सात नई योजनाओं को भी मंजूरी दी है। जिन योजनाओं से किसानों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदय राज सिंह, एसएसपी मणिकांत मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, विधायक शिव अरोड़ा, तिलक राज बेहड़, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, उप महानिदेशक यूएस गौतम, मंडलायुक्त दीपक रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व किसान आदि उपस्थित रहे।