मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (24 अप्रैल 2023) को देहरादून स्थित डोईवाला में एयरपोर्ट के पास नवनिर्मित SDRF मुख्यालय भवन व फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला भी उपस्थित रहे।
#WATCH| Uttarakhand: CM Pushkar Singh Dhami inaugurated the newly constructed SDRF Headquarters Building and Fire Station Doiwala at SDRF Campus Jollygrant, Dehradun pic.twitter.com/UxXDcSatXR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 24, 2023
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं SDRF जवानों के अदम्य साहस, वीरता, शौर्यता एवं समर्पण को हृदय से नमन करता हूं। आपकी कार्यकुशलता की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “SDRF ने अपनी कार्यकुशलता के चलते देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं समेत सभी पर्यटकों के मन-मस्तिषक में अपनी अलग छवि बनाई है। उन्होंने कहा, “कुछ माह पूर्व जोशीमठ में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों को SDRF के जवानों ने कुशलता से किया।
"कुछ माह पूर्व जोशीमठ में आई आपदा में राहत और बचाव कार्यों को SDRF के जवानों ने कुशलता से किया।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/D2PuI20txr
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) April 24, 2023
उल्लेखनीय है, कि जून 2013 में केदारनाथ में आई भीषण आपदा में भारतीय सेना ने प्रभावितो को रेस्क्यू कर देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था। उस वक्त पूरा बचाव अभियान देहरादून एयरपोर्ट से संचालित किया गया था। उस समय एयरपोर्ट की भूमि पर सेना के अस्थायी कार्यालय और आवास बनाए गए थे।
इसके बाद एसडीआरएफ की आवश्यकता के मद्देनजर वर्ष 2014 में तत्कालीन राज्य सरकार ने एसडीआरएफ का गठन कर हवाई अड्डे के समीप थानो वन रेंज की भूमि उपलब्ध कराई थी। अब वर्तमान में यहां एसडीआरएफ की भूमि पर ऑफिस और आवासीय कॉलोनियों का निर्माण हो चुका है। एसडीआरएफ मुख्यालय के बनने के बाद सम्पूर्ण राज्य में आपदा और दूसरे बचाव कार्यों में तेजी आएगी।