मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के उच्च अधिकारियों को आगामी तीन महीने के भीतर अगले तीन साल का रोडमैप तैयार करने को कहा है। सरकार के 100 दिनों का कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएम धामी ने कहा, कि अधिकारी इस प्रकार विकास योजनाएं तैयार करें, जिन्हें नौ नवंबर 2025 तक पूरा कर नागरिको के सामने प्रस्तुत किया जा सके। मुख्यमंत्री धामी ने सभी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पहले तीन साल और फिर दस साल का रोडमैप बनाने के निर्देश जारी किये है।
उत्तराखंड सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 51 लाभार्थियों को चेक और चाबी सौंपी। इस योजना के अंतर्गत पूरे राज्य में पांच हजार लोगों को आवास मिले है। कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास निधि (आईफैड) से सहायतित 771 करोड़ की रूरल इंटरप्राइज एक्सलरेशन प्रोग्राम (रीप) का भी उद्घाटन किया।
LIVE : सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग https://t.co/wxA5siTpya
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 30, 2022
इसके साथ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कृषि-औद्यानिक दृष्टि पत्र-2027 एवं रेशम विभाग के आगामी पांच वर्षों के लिए दृष्टि पत्र का विमोचन किया। इस दौरान सीएम धामी ने दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना (ग्रामीण) के जरिये से प्रशिक्षित 50 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा, कि राज्य के सभी कार्मिक सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के मंत्र पर चलते हुए कार्य करें। नागरिको के मन में सिस्टम के प्रति भरोसे का भाव आना चाहिए। एक दिन ऐसा समय आएगा जब सिफारिश अथवा कतार में लगने की जरूरत नहीं रहेगी।