मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार (27 दिसंबर 2023) को खटीमा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी़ द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत से संबंधित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडे़। कार्यक्रम के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, कि जहां से लोगों की उम्मीदें खत्म हो जाती हैं वहां से पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी शुरू होती है।
चम्पावत में आयोजित “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के पश्चात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, “मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा, “आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा से हर गांव हर क्षेत्र जुड़ रहा है, केंद्र सरकार के बीते 9 वर्ष देश के अंतिम छोर पर खड़े हर व्यक्ति के लिए समर्पित रहे हैं।”
आज मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने गौसीकुआं लोहियाहेड में वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी़ द्वारा ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत से संबंधित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। pic.twitter.com/T85bxyl0pD
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 27, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि केंद्र और राज्य सरकार परिवार के सदस्य की भांति जनता की चिंता कम करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर सभी को आगे बढ़ना होगा। सीएम धामी ने कहा, कि देश को विकसित बनाने में यह संकल्प बहुत काम आयेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी से विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा, कि विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गाड़ी देश के हर कोने तक पहुंच रही है। एक महीने के अंतराल में ही विकसित भारत संकल्प यात्रा हजारों गांवों और शहरों, विशेषकर छोटे शहरों में पहुंच गई है।
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तहसील खटीमा के भारामल मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश व देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में उपस्थित संत महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। सीएम धामी ने मंदिर परिसर में संचालित किए जा रहे भंडारे में पूरी सादगी से जनता के साथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण किया और लंगर में स्वयं भी जनसेवा करते हुए जनता को प्रसाद वितरण किया।