मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (8 दिसंबर 2024) को विकास खंड अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने क्षेत्र के लिए ₹47.43 करोड़ की 18 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं ₹1.23 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मंच से कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज लगभग ₹47.43 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है। ये योजनाएं रुद्रप्रयाग जनपद के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी ।” उन्होंने कहा, “इस प्रकार के आयोजन क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के साथ ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी विकास के साथ आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।”
#WATCH | Rudraprayag: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "…Various projects worth Rs 47 crore have been inaugurated today. These schemes will play a huge role in ensuring the development of both Rudraprayag and Kedarnath assembly constituencies…More than 8… https://t.co/gxbE46Aadn pic.twitter.com/zoLtb48Mf7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 8, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 8 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है।”
"आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शुरू की गई किसान सम्मान निधि से प्रदेश के 8 लाख से अधिक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। किसानों को बिना ब्याज के ऋण दिया जा रहा है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/SGaTp1MWQK
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) December 8, 2024
उन्होंने कहा, कि हमने पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपए का विशेष प्रावधान इस बार के बजट में किया है। हमारी सरकार प्रदेश में उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर सृजित करने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटक स्थलों का विकास किया जा रहा है साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
बता दें, कि मुख्यमंत्री धामी ने चोपता के चांदधार एवं गैंठाणा बांगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य की घोषणा की। उन्होंने कहा, कि स्वांरी-ग्वांस से कार्तिक स्वामी तक 8 किमी मोटर मार्ग का निर्माण किया जाएगा। साथ ही अंधेरगढ़ी-तलसारी मोटरमार्ग के जैचोंरा से ऐटा पवननगर, थापली व कमसाल मोटर मार्ग के द्वितीय चरण के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाएगी। कार्तिक स्वामी के कनकचौरी में कार पार्किंग का निर्माण कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही चिनग्वाड़ मोटर मार्ग से पाबौ धनपुर मोटर मार्ग तक मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि केदारनाथ विधानसभा की जनता ने जिस तरह अपार समर्थन देकर आशा नौटियाल को विधानसभा में बतौर सदस्य निर्वाचित करने का काम किया है, उसी तरह राज्य सरकार भी इस क्षेत्र के विकास के कार्यों को गति देने का काम करेगी।