मुंबई फिल्म जगत (बॉलीवुड) के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार को उत्तराखंड राज्य का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। सोमवार ( 7 फरवरी 2022) को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अक्षय कुमार से सीएम आवास में भेंट के दौरान अक्षय कुमार को पहाड़ी टोपी और केदारनाथ मंदिर की प्रतिमूर्ति देते हुए अभिनेता को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री धामी ने अक्षय कुमार से सीएम आवास में मुलाकात की
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने बताया, कि उन्होंने अक्षय कुमार को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर के तौर पर कार्य करने का प्रस्ताव दिया था, जिसे अभिनेता ने स्वीकार कर लिया। सीएम धामी ने अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में कहा, कि अक्षय एक बेहतरीन कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी है।
Actor Akshay Kumar met Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami at the CM residence in Dehradun this morning. pic.twitter.com/eUttdJNBGk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 7, 2022
सीएम धामी ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम धामी ने इससे पहले अपने ट्विटर संदेश में लिखा, कि आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र अक्षय कुमार का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अक्षय कुमार ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
आज प्रख्यात अभिनेता, युवाओं के प्रेरणास्रोत और मेरे मित्र श्री अक्षय कुमार जी का मुख्यमंत्री आवास में स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
अक्षय कुमार जी ने राज्य के युवाओं को प्रेरित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।@akshaykumar pic.twitter.com/KFkqe07rwY
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022
अक्षय आजकल फिल्म शूटिंग के लिए मसूरी आये हुए है
गौरतलब है, कि अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री रकुलप्रीत पिछले कई दिनों से पर्यटक स्थल मसूरी में फिल्म की शूटिंग कर रहे है। अक्षय कुमार ने उत्तराखंड के प्रति लगाव जताते हुए, यहाँ अपना एक घर बनाने की इच्छा भी जताई है। अक्षय कुमार ने उत्तराखंड को फिल्म शूटिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह बताया है। अक्षय कुमार ने सीएम धामी से गले मिलकर उन्हें आगामी चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी। बता दें, कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधान सभा सीटों के लिए मतदान होना है।