मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (7 नवंबर 2023) को मुंबई में आयोजित रोड शो के दूसरे दिन फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, निर्देशक व कलाकारों संग बैठक कर उत्तराखंड में फिल्म उद्योग की संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सिनेमा जगत से जुड़े लोगों को 8-9 दिसंबर को देहरादून में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए भी आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “मुंबई में इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड मिशन के अंतर्गत फिल्म उद्योग/सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्हें आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट हेतु आमंत्रित भी किया।”
मुंबई में इन्वेस्ट इन उत्तराखण्ड मिशन के अंतर्गत फिल्म उद्योग/सिनेमा जगत से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उत्तराखण्ड में फिल्म उद्योग के क्षेत्र में निवेश की सम्भावनाओं पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्हें आगामी दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर… pic.twitter.com/duBI8Mt7gQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 7, 2023
सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार फिल्म और वेब सीरीज निर्माताओं के लिए नई फिल्म नीति के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप उत्तराखण्ड पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। राज्य में फिल्म शूटिंग से स्थानीय स्तर पर आर्थिकी को मजबूती मिलने के साथ ही रोजगार के नए द्वार भी खुल रहे है।”
कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता जितेन्द्र, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अर्चना पूरण सिंह, हिमानी शिवपुरी समेत फिल्म उद्योग जगत से जुड़े अन्य कलाकार एवं निर्माता-निर्देशक मौजूद रहे। बता दें, कि सीएम धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रोड शो के लिए गए है। सोमवार को हुए रोड शो में 30,200 करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए। वहीं अब तक देश-दुनिया में हुए रोड शो में 1,24,200 करोड़ से अधिक के निवेश के करार हो चुके है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इमेजिका कंपनी से थीम पार्क व रिजॉर्ट, एसीएमई कंपनी से सौर सेल विनिर्माण, सीटीआरएल कंपनी से डाटा सेंटर, पर्फ़ेटी कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा, लॉसंग अमेरिका से आईटी, क्रोमा एटोर कंपनी और क्लीन मैक्स एनवाइरो कंपनी से नवीकरणीय ऊर्जा, साइनस कंपनी से हेल्थ केयर सेक्टर में निवेश के लिए करार हुआ है।
इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, गोदरेज केमिकल्स, एस्टार भोजन, वी अर्जुन लॉजिस्टिक्स पार्क के साथ भी निवेश पर बातचीत हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने उद्योग समूह के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा कर खूबियां भी बताईं। गौरतलब है, कि प्रदेश सरकार ने निवेशक सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के निवेश लाने का लक्ष्य रखा है।