
(फोटो साभार : CM Office Uttarakhand twitter)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार (4 अप्रैल 2023) को उत्तराखंड राज्य की रेलवे से जुड़े प्रस्तावों और मांगों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। सीएम धामी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट कर प्रदेश में संचालित विभिन्न रेल परियोजनाओं हेतु उनका आभार व्यक्त किया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष देहरादून, रामनगर और टनकपुर से नई रेलगाड़ियां शुरू करने समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को जानकारी दी, कि बैठक के दौरान उन्होंने रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के मध्य जनशताब्दी रेल सेवा, दिल्ली-रामनगर के मध्य शताब्दी सेवा, रामनगर-हरिद्वार-देहरादून सीधी रेल सेवा संचालित किए जाने व देहरादून से सहारनपुर के लिए मोहण्ड होते हुए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना का परीक्षण किए जाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उनसे टनकपुर-देहरादून के मध्य जनशताब्दी रेल सेवा, दिल्ली-रामनगर के मध्य शताब्दी सेवा, रामनगर-हरिद्वार-देहरादून सीधी रेल सेवा संचालित किए जाने व देहरादून से सहारनपुर के लिए मोहण्ड होते हुए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना का परीक्षण किए जाने का आग्रह किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 4, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान हरिद्वार से वाराणसी वंदे भारत रेल बजट प्रारंभ किए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। सीएम धामी ने कहा, कि देहरादून से नई दिल्ली जाने के लिए रेल का सफर वर्तमान में हरिद्वार से होकर गुजरता है। हरिद्वार-देहरादून रेल लाईन सिंगल लेन है।
सीएम धामी ने कहा, कि देहरादून से हरिद्वार तक का अधिकांश अंश राजाजी नेशनल पार्क के अन्तर्गत होने के कारण वन्यजन्तु की सुरक्षा की दृष्टि से रेल की गति भी अत्यन्त नियंत्रित होती है। इससे सम्पूर्ण यात्रा में अपेक्षाकृत ज्यादा समय लगता है। यदि देहरादून से मोहण्ड होते हुए सहारनपुर तक रेल लाईन जिसका कुछ भाग टनल के माध्यम से भी होकर गुजरेगा निर्मित कर दी जाती है, तो नई दिल्ली एवं देहरादून के मध्य रेल द्वारा भी यात्रा की अवधि कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा, कि आवागमन अधिक त्वरित होने के फलस्वरूप राज्य में पर्यटकों की आवाजाही सुविधाजनक होने के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा। सीएम धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में अपनायी जा रही टनल प्रणाली के समान ही देहरादून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए रेलवे से जोड़ने हेतु टनल आधारित रेल लाईन परियोजना की संभाव्यता का परीक्षण कराकर परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क पर रेल मंत्री के साथ चर्चा करते हुए कहा, कि वर्तमान में कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने के लिये देहरादून-काठगोदाम जनशताब्दी एक मात्र रेल सेवा है। कुमाऊं मंडल के एक बड़े हिस्से के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर होने की वजह से लोगों का आवागमन भी टनकपुर से ही होता है, इसलिए टनकपुर-देहरादून के बीच एक जनशताब्दी रेल सेवा सचालित करना आवश्यक है।
सीएम धामी ने कहा, नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिम कार्बेट नेशनल पार्क में देश-विदेश से पर्यटकों का निरन्तर आवागमन होता है। अतः दिल्ली-रामनगर शताब्दी एक्सप्रेस रेल सेवा संचालित किया जाना भी जरुरी है। दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेल मंत्री से मुलाकात के साथ पूर्णागिरी मेले के लिए रेल सेवा शुरू करने के साथ अन्य कई मांगे रखी।