मंगलवार 27 सितम्बर, 2022 ‘पर्यटन दिवस’ के अवसर पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ राज्य की पर्यटन योजनाओं को लेकर दिल्ली में बैठक की। मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के तहत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान किये जाने का अनुरोध किया।
We have proposed schemes in Swadesh Darshan & Mini Prasad Yojna. I requested him to approve them at the earliest. He has assured to give approval on this: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on meeting Union Minister G. Kishan Reddy
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 27, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात के दौरान कहा, कि उत्तराखंड राज्य पर्यटन प्रदेश के रूप में विकसित किये जाने हेतु राज्य सरकार प्रयत्नशील है। सीएम धामी ने जानकारी दी, कि मिनी प्रसाद योजना के अन्तर्गत जनपद अल्मोडा दूनागिरी,चम्पावत गोरखनाथ मन्दिर), पिथौरागढ़ श्री 1008 बालेश्वर महादेव प्राचीन शिव मन्दिर समूह थल, पिथौरागढ पाताल भुवनेश्वर मन्दिर गंगोलीहाट, चम्पावत बालेश्वर मन्दिर, नैनीताल कैंचीधाम, चमोली टिमरसैंण का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से मिनी प्रसाद योजना एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रस्तावों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानसखंड कॉरिडोर एवं प्रदेश में पर्यटन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
इसके साथ ही धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानसखंड कॉरिडोर एवं प्रदेश में पर्यटन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 27, 2022
बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने मिनी प्रसाद योजना के तहत प्रथम चरण में 07 प्रस्तावों एवं ‘‘स्वदेश दर्शन 2.0’’ के अन्तर्गत जिला पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गुंजी, दत्तु तथा मुनस्यारी, जनपद चम्पावत के अन्तर्गत चम्पावत तथा चुखा, जनपद उत्तरकाशी के जादौंग, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कण्वआश्रम की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है, कि दिल्ली दौरे के दौरान सीएम धामी कई और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उत्तराखंड के पर्यटन विकास को लेकर वार्ता करेंगे।