मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून में कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है लेकिन याद रहे, कि आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ है।
Dehradun: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami paid tribute to the martyrs of the Uttarakhand State Movement by laying a wreath at the Shaheed Smarak at Kachheri Dehradun on the occasion of State Foundation Day. pic.twitter.com/JsV43i9LO5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 9, 2024
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कई अहम घोषणाएं की। सीएम धामी ने कहा, कि राज्य में आपदा के कारण मार्ग एवं पुलों के बह जाने की दशा में यातायात को तत्काल सुचारू करने के लिए वैलीब्रिज स्थापित किए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य में महिलाओं का समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए महिला नीति को यथाशीघ्र अधिसूचित किए जाने के साथ ही युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक विशिष्ट ’’युवा नीति’’ भी बनाई जाएगी।
सीएम धामी ने घोषणा की, कि आगामी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के जो खिलाड़ी मेडल जीतेंगे, उनको पुरस्कार हेतु नियत धनराशि के बराबर की धनराशि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त रूप से प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा, कि उत्तराखंड से बाहर देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों के लिए प्रतिवर्ष नवंबर माह में ’’राष्ट्रीय उत्तराखंडी प्रवासी दिवस’’ आयोजित किया जायेगा, इसी तरह प्रतिवर्ष जनवरी माह में विदेशों में रहने वाले प्रवासी उत्तराखण्डियों के लिए ’’अन्तराष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी दिवस’’का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि सड़कों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कान्ट्रैक्टर एवं अभियन्ताओं का उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए विशेष प्रक्रिया बनाई जायेगी। महिलाओं को प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की देखभाल हेतु ’’मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा प्रोत्साहन सहायता’’ प्रदान करने के लिए कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।
सीएम धामी ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम का भव्य व दिव्य पुनर्निर्माण, बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान के अनुरूप विकास, चार धाम आल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट, गौरीकुंड-केदारनाथ व गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब रोपवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे, मानसखंड मंदिर माला मिशन, जौलीग्रांट व पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विकसित करने समेत अन्य कई योजनाओं का उल्लेख करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया।
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी स्मरण किया। जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी। उन्होंने कहा, कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
" मैं श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को भी नमन करता हूं। उन्हीं के प्रधानमंत्री काल में उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण हुआ। आज हमारा प्रदेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर अग्रसर है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी।… pic.twitter.com/ROldZTzCRT
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) November 9, 2024
वहीं देहरादून के रिजर्व पुलिस लाइन्स में रैतिक परेड आयोजित की गई, जिसमें राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने परेड की सलामी ली। राज्य स्थापना दिवस अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित परेड में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ अनिल चौहान भी पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया।