मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देहरादून के पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने शहीद पुलिस जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए कई अहम घोषणाएं भी की।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा की, “पुलिस कार्मिकों के आवासीय भवनों के निर्माण के लिए आगामी वित्तीय वर्ष में ₹100 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी। साथ ही उनके पौष्टिक आहार भत्ते में 100 रुपये की वृद्धि की जाएगी।
#WATCH | Dehradun: Police Commemoration Day | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami says, "We have sanctioned Rs 100 crore for the better residence facilities of them. We have also sanctioned funds for better food facilities for them…Our government will work towards… pic.twitter.com/rySigyvrPb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2024
सीएम धामी ने कहा, कि निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के वर्दी भत्ते में 3500 रूपये की वृद्धि एवं 9,000 फीट से अधिक ऊँचाई पर तैनात पुलिस और SDRF कर्मियों को प्रदान किया जा रहा उच्च तुंगता भत्ता ₹200प्रतिदिन से बढ़ाकर ₹300 प्रतिदिन किया जाएगा।
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, पुलिस स्मृति दिवस पर उन सभी पुलिस कर्मियों को नमन करता हूं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा, “मैं सभी वीर बलिदानियों के परिजनों को भी नमन करता हूं। देश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का होता है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि सभी वीर बलिदानी राष्ट्र सुरक्षा के प्रतीक हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीर बलिदानी पुलिस कर्मियों की स्मृति में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का निर्माण कराया है। सीएम धामी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में हमारी पुलिस ने कई चुनौतियों का सामना किया है और हर परिस्थिति में हमारी पुलिस ने अदम्य साहस, वीरता और विवेक का परिचय दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कि उत्तराखंड भौगोलिक एवं सामरिक महत्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यन्त संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण राज्य है। राज्य में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में हमारे पुलिस की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा, कि किसी भी राज्य की पुलिस व्यवस्था उस राज्य की सुरक्षा और समृद्धि का एक अभिन्न स्तम्भ है।
"हमारे राज्य में शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस की भूमिका अहम है। किसी भी राज्य की पुलिस शांति और समृद्धि का आधार स्तंभ है।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी pic.twitter.com/rzCK1gP8RU
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) October 21, 2024
उन्होंने कहा, कि राज्य पुलिस भी सेवा की भावना और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनेकों चुनौतियों नशा, साइबर क्राइम, महिला अपराध, यातायात व्यवस्था, चारधाम यात्रा, आपदा, भूस्खलन, काँवड यात्रा प्रबंधन का सामना करती है। सीएम धामी ने कहा, कि पुलिस को इस और अधिक सजग रहने की जरुरत है। पुलिस को तकनीकी रूप से दक्ष होना होगा। साथ ही गृह मंत्रालय और साइबर एक्सपर्ट के साथ मिलकर काम करना होगा।
उल्लेखनीय है, कि प्रत्येक वर्ष देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है, जिसमें प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इसी क्रम में देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार के मंत्री समेत विधायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। बता दें, कि इस साल पूरे देश में 216 पुलिस फोर्स के जवान शहीद हुए हैं, इस सूची में उत्तराखंड के चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।