मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (28 मई 2023) को आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक नवनिर्मित संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, “आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान के प्रतीक नए संसद भवन के उद्घाटन का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।”
सीएम धामी ने कहा, “हमें पूर्ण विश्वास है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नए संसद भवन से लिया गया प्रत्येक निर्णय राष्ट्र के समग्र विकास एवं समृद्धशाली, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
आज नई दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित किया। स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान के प्रतीक नए संसद भवन के उद्घाटन का साक्षी बनना हम सभी के लिए परम सौभाग्य की बात है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नए संसद… pic.twitter.com/weWZ9sQuAU
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 28, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, कि यह देखा गया है, कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी अच्छा कार्य होता है, तो कांग्रेस और विरोधी दल केवल विरोध के लिए विरोध करते है। नए संसद भवन बनाए जाने का देश की जनता स्वागत कर कर रही है। इसके साथ ही जनता विपक्ष के इस तरह के रवैये को भी देख रही है।
#WATCH | When asked about the Opposition boycotting the inauguration of #NewParliamentBuilding tomorrow, Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "…Whenever anything good is done under the leadership of PM Modi, they oppose it just for the sake of opposing. People of the… pic.twitter.com/zBvHDTRHbC
— ANI (@ANI) May 27, 2023
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जनता कांग्रेस और विरोधी पार्टियों के बर्ताव को देख रही है, और वह आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी। विपक्ष को चुनाव में आज से भी कम सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा, कि भारत का नया संसद भवन आने वाले 50 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, और यह भारत के मान-सम्मान से जुड़ा विषय है।