हरिद्वार से यमुनोत्री धाम जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बस बीते रविवार को गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की अकाल मृत्यु हो गई। दुर्घटना की सूचना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने उत्तराखंड पहुंचे। इसके बाद शिवराज चौहान सीएम धामी के साथ उत्तरकाशी जिले के डाम्टा पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया। सीएम शिवराज चौहान ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ उत्तरकाशी के डामटा क्षेत्र में हुए भीषण बस हादसे के घटनास्थल का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। pic.twitter.com/nW5VcKrYMc
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटनाग्रस्त इलाके का दौरा करने के बाद जौलीग्रांट के लिए स्थित हिमालय अस्पताल पहुंचें। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम धामी ने कहा, कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश जारी कर दिए गए है। भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनाें को सांत्वना देने के बाद सीएम धामी ने कहा, संकट की इस घड़ी में दोनों राज्य सरकारें पूर्ण रूप से पीड़ितों के साथ हैं और हम परिजनों को यथासंभव त्वरित सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं। घटनास्थल पर रात भर स्थानीय प्रशासन, SDRF और NDRF की ओर से साझा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसकी मैंने स्वयं प्रति पल समीक्षा की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के साथ उत्तरकाशी में हुए हृदय विदारक बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। pic.twitter.com/ewpC2z9ERk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022
जानकारी के लिए बता दें, भीषण हादसा यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित रिखाऊं खड्ड इलाके में हुआ। यात्रियों की बस हरिद्वार से यमुनोत्री धाम के लिए चली थी। जिस स्थान पर मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई, वहां पर भी सड़क काफी चौड़ी थी, लेकिन सामने से आ रहे वाहन को पास देते समय ड्राइवर बस पर कंट्रोल खो बैठा। बताया जा रहा है, कि वाहन बेहद तेज गति में था। तेज रफ्तार होने के कारण पास देते समय बस सड़क से बाहर निकल गई और गहरी खाई में जा गिरी। इस खौफनाक घटना में 26 तीर्थयात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यमुनोत्री हाईवे पर रिखाऊं खड्ड के पास हुई बस दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया, कि जब वह दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र पर पहुंचे, तो वहां दिल को दहलाने देने वाला मंजर था। भीषण हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़े गए थे। वहीं यात्रियों के शव पेड़ों से हर लटके हुए थे। घटनास्थल पर किसी का पैर गायब था तो किसी का हाथ। बता दें, सीमांत जनपद उत्तरकाशी में सड़क हादसों को पुराना इतिहास रहा है, हालाँकि रविवार को हरबर्टपुर-यमुनोत्री हाईवे पर यमुना घाटी में डामटा के पास पिछले 20 सालों में सबसे बड़ा हादसा है। अधिकांश दुर्घटनाएं चारधाम यात्रा के दौरान घटित हुई है।