मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (3 जून 2024) को ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार पहुंचकर यात्रा कार्यालय में श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं के दृष्टिगत उनका फीडबैक लिया।
सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के प्रति श्रद्धालुओं के संतुष्टिभाव से मन अभिभूत है। हमारी सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने हेतु प्रतिबद्ध है।”
इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर सुविधाओं के दृष्टिगत उनका फीडबैक लिया। प्रदेश सरकार द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के प्रति श्रद्धालुओं के संतुष्टिभाव से मन अभिभूत है।
हमारी सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने… pic.twitter.com/TPprbZeSoK
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 3, 2024
उन्होंने कहा, कि चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आज हमने हरिद्वार में श्रद्धालुओं से बात की है। उत्तराखंड सरकार सभी आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करती है और उनसे निवेदन भी करती है, कि आपकी यात्रा मंगलमय हो। सीएम धामी ने कहा, यात्रा में किसी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
सीएम धामी ने हरिद्वार में चारधाम यात्रा पंजीकरण स्थल का जायजा लेने के दौरान श्रद्धालुओं की समस्याएं सुनी एवं उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने पंजीकरण हेतु आये श्रद्धालुओं को पेयजल, शौचालय सहित आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि पंजीकरण स्थल पर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाये।
बता दें, कि ऋषिकुल मैदान, हरिद्वार पर बनाए गए काउंटरों पर हर धाम के लिए 1500-1500 स्लॉट जारी किए गए थे। जबकि पहले ही दिन बड़ी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से ये स्लॉट बहुत कम पड़ गए थे। जिससे अधिकांश यात्रियों को बिना पंजीकरण के बैरंग लौटना पड़ा था। बीते रविवार को भी इतने ही स्लॉट हर धाम के लिए शासन से आवंटित किए गए। पंजीकरण कराने के लिए प्रातःकाल से ही यात्रियों की लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।
सुबह सात बजे पंजीकरण शुरू हुए, लेकिन यात्रियों में पंजीकरण कराने के लिए मारामारी मच गई। मामला बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों को भी बुलाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने काउंटर पर यात्रियों को ठीक से लाइनों में खड़ा कर पंजीकरण का काम शुरू कराया, लेकिन लगभग पौने 12 बजे ही पंजीकरण का स्लॉट खत्म होने से नाराज यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था।