मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (26 अप्रैल 2024) को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों से श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं से जुड़े सभी इंतजाम समय पर पूऱे करने के निर्देश दिए।
सीएम धामी ने सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को चारधाम समेत यात्रा मार्गों पर विद्युत, पेयजल और सड़कों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि यात्रा ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड पर रहें। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए, कि प्रत्येक छह घंटे के बाद सुरक्षा में तैनात कर्मियों को आराम दिया जाए। सीएम धामी ने कहा, यात्रा में आने वाले वाहन चालकों के रहने और सोने की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “बाहर से आने वाले यात्रियों को चारधाम यात्रा से संबंधित अपडेट देने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जाए। होटल, गेस्ट हाउस एवं होम स्टे में भी चारधाम यात्रा संबंधित निर्देशिका विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, during a meeting held in the Secretariat today regarding the preparations for Chardham Yatra 2024, has directed the officials to ensure proper arrangements for electricity, drinking water, and roads on the travel routes including Chardham.
He… pic.twitter.com/x05JnzpEvA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 26, 2024
उन्होंने कहा, “चारधाम यात्रा के लिए इस बार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। सात दिन में पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई, जबकि पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था।”
उल्लेखनीय है, कि चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण आरंभ किया था। बीते रविवार को एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 12.48 लाख यात्री चारधाम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 4,22,129, बदरीनाथ धाम के लिए 3,56,716, गंगोत्री धाम के लिए 2,31,983, यमुनोत्री धाम के लिए 2,19,619 और हेमकुंड साहिब के लिए 17,684 यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराया है। वहीं सरकार ने उम्मीद जताई है, कि इस बार भी चारधाम यात्रा में दर्शन करने वाले श्रद्धालु नया रिकॉर्ड बनाएंगे।