मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (19 जून 2023) को अमर उजाला द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहा, कि नाम बदलकर छल करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बनाए रखना सरकार की प्रतिबद्धता है।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून हरिद्वार बाईपास स्थित एक होटल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विकास और इसकी चुनौतियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा, कि राज्य में जो विकास कार्य हो रहे है, वह आगामी 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए हो रहे है। सीएम धामी ने कहा, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का राज्य को पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
आज देहरादून में आयोजित 'अमर उजाला संवाद 2023' कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रदेश में सड़क, हवाई, रेलवे कनेक्टिविटी के साथ ही… pic.twitter.com/DPNvQSPE2g
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों उत्तरकाशी जनपद स्थित पुरोला में हुई घटना के विषय में कहा, कि वहां जो हुआ वह एक घटना के बाद आई प्रतिक्रिया थी, जो एक हादसे के रूप में सामने आई। उन्होंने कहा, कि कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की किसी को अनुमति नहीं है। नाम बदलकर बहन-बेटियों के साथ छल करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी ने कहा, देवभूमि का जो मूल स्वरूप है, उसे हर हाल में बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है।
संवाद कार्यक्रम के दौरान लैंड जिहाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटाए जा रहे है। उन्होंने कहा, कि हम किसी विशेष वर्ग के विरुद्ध नहीं है। अभी तक सरकारी तंत्र ने 2200 एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। इसमें हर प्रकार के कब्जे शामिल है। अभी 3000 हेक्टेयर सरकारी जमीन ऐसी है, जिस पर अवैध कब्जे किए गए है। सरकार इन्हें भी जल्द से जल्द सख्ती से हटाएगी, इसमें किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
प्रदेश में 2200 एकड़ से अधिक सरकारी ज़मीनों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। pic.twitter.com/H5y5NFo5BU
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) June 19, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता को लेकर कहा, कि यह किसी वर्ग को परेशान करने लिए नहीं है। इसमें सभी की राय ली जा रही है। इसका ड्राफ्ट सभी की राय शुमारी के बाद ही तैयार किया जा रहा है। यह मात्र उस पार्टी को पसंद नहीं आ रहा है, जो आजादी के बाद से ही तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, सरकार इसे किसी वर्ग के वोटों के लिए नहीं बल्कि राज्य की भलाई के लिए ही लागू करने की तैयारी कर रही है और तमाम प्रबुद्ध लोग इसके समर्थन में आए है।