मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को टनकपुर में आयोजित रोजगार मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा, कि उत्तराखंड में नये साल पर 19 हजार नौकरियां मिलेंगी। जिनमें से सात हजार नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया इस साल दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगी। सीएम धामी ने कहा, कि प्रशासन ने संबंधित प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली है।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inaugurated an employment fair at Dr APJ Abdul Kalam Engineering College, Tanakpur, Champawat today and inaugurated the equipment and various development schemes installed at the college. pic.twitter.com/Cc3yyUSQRj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 15, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टनकपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले में सीएम धामी ने कहा, कि अक्तूबर में जारी भर्ती कलेंडर की सभी भर्तियां दिसंबर तक पूरी हो जाएंगी। इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही विभिन्न विभाग में रिक्त 19 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएँगी। सीएम धामी ने कहा, इन रिक्त पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी, कि कोई भी भर्तियों में अनियमितता करने की साहस नहीं करेगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बजाए लोकसेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड में पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएँगी। सीएम धामी ने कहा, कि रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है, राज्य सरकार युवा हितों के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है।
आज टनकपुर, चम्पावत स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला प्रशासन एवं सेवायोजन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रोजगार मेले का उद्घाटन कर कॉलेज में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित लाइब्रेरी प्रयोगशाला एवं स्मार्ट कक्षा का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/0LJetkrvfH
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 15, 2022
उल्लेखनीय है, कि टनकपुर में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेले का उद्देश्य रोजगार की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवाओं को उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोजगार मेले में 35 कंपनियों ने शिरकत की।