मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार 23 अप्रैल को पौड़ी में पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित होने वाले क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम धामी ने वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित क्रांति मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ने कहा, सौभाग्य है, कि इस भूमि का जहां वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने जन्म लिया। मैं इस भूमि व वीर सपूत गढ़वाली को नमन करता हूँ।
आज पौड़ी में पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की स्मृति में आयोजित क्रांति दिवस मेले का शुभारंभ करते हुए शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया। इस दौरान मैंने लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट एवं किशोरी रक्षा किट भी वितरित किया । pic.twitter.com/kMSm6uK9Zn
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 23, 2022
पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की स्मृति में आयोजित मेले के दौरान सीएम धामी ने कहा, सरकार अब तक तीन बड़ी कार्रवाई कर चुकी है, और कई बड़ी कार्रवाई प्रगति पर है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव में हम यह कहकर उतरे थे, कि यह चुनाव काम करने व कारनामे करने वाले के बीच है, और उत्तरखंड की जनता ने काम करने वालों को महत्व और आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड चुनाव से दो दिन पूर्व (12 फरवरी 2022) को हमने संकल्प लिया था, कि राज्य में नई सरकार के गठन होते ही उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) का कानून लागू करेंगे। जिसके लिए राष्ट्र में लगातार मांग उठती रही है। सीएम धामी ने कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड विश्व का धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिकता का केंद्र है। इसके साथ ही दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से भी हमारा राज्य सटा हुआ है।
LIVE : पौड़ी में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली जी की स्मृति में आयोजित क्रान्ति मेले में प्रतिभाग https://t.co/VmIA7JOidS
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 23, 2022
सीएम धामी ने कहा, इन परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य में सबके लिए एक समान कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा, कि भले ही उत्तराखंड में कोई किसी भी संप्रदाय या मजहब का हो, सभी के लिए एक कानून होगा। सीएम धामी ने कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड में देश के विभिन्न कोनो से लोग आ जाते है। उन लोगों की ना कोई पहचान होती है, और वे कही भी जाकर बस जाते है, अपराधिक तत्व आते है, कहीं पर कोई वारदात होती है, जिससे समाज में अशांति फैलती है। सीएम धामी ने कहा, कि सरकार ने तय किया है, कि अब उत्तराखंड में जो भी बाहर से आएगा, उसके लिए सघन भौतिक सत्यापन अभियान चलाएंगे।
सीएम धामी ने कहा, देवभूमि उत्तराखंड को अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने देंगे। इसके लिए राज्य में एक सत्यापन अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है, जो राज्य में अनावश्यक बढ़ते असामाजिक तत्वों को नियंत्रित करने में सहायता करेगा। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ में 400 करोड़ से ज्यादा की लागत से तीन चरणों का कार्य पूर्ण होकर चौथे चरण का कार्य शुरू हो चुका है। सीएम धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर राज्य बनाएंगे।