दो दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (2 नवंबर 2023) की सुबह गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें बाबा केदार का स्मृति चित्र भेंट किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों की मांग पर अहमदाबाद में उत्तराखंड भवन बनाए जाने के लिए गुजरात के मंत्री से सहयोग मांगा। इसके साथ ही दोनों राज्यों में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें देवभूमि भ्रमण के लिए भी आमंत्रित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दो दिवसीय गुजरात दौरे स्वतंत्रता आंदोलन के मुख्य केंद्र साबरमती आश्रम (सत्याग्रह आश्रम) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले गांधी को याद किया। इसके साथ सीएम धामी ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाना भी सीखा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती के तट पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तपोस्थली साबरमती आश्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गाँधी जी के नेतृत्व में चलाए गये सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य प्रतीक ‘चरखा’ चलाया एवं विजिटर बुक में ह्रदय को अभिभूत करने वाले अपने अनुभव साझा किए।”
अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती के तट पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की तपोस्थली साबरमती आश्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गाँधी जी के नेतृत्व में चलाए गये सत्याग्रह आंदोलन का मुख्य प्रतीक 'चरखा' चलाया एवं विजिटर बुक में ह्रदय को अभिभूत करने वाले अपने अनुभव… pic.twitter.com/WoqIqa1PJG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 2, 2023
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य हम सभी के लिए प्रेरणा स्तंभ हैं। उनके द्वारा दिखाए गए स्वदेशी के मंत्र को आत्मसात करते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में हमारा देश आत्मनिर्भर बन रहा है।”
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों राज्यों में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल को देवभूमि उत्तराखंड भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से प्रवासी उत्तराखंडियों की माँग पर अहमदाबाद में उत्तराखण्ड भवन बनाए जाने के लिए सहयोग हेतु अनुरोध किया।