उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के जखोल गांव में आयोजित पौराणिक बिस्सू मेले में शुभारंभ के अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि मां गंगा का हमारा यह प्रदेश एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना हमारी सरकार का लक्ष्य है। हमने नीति और कानून विशेषज्ञों से युक्त एक कमेटी बनाने का निर्णय लिया है, जो समान नागरिक संहिता के संबंध में एक ड्राफ्ट तैयार करेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आज उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित बिशु मेले का शुभारंभ किया। इस मेले का महत्व धर्म और आस्था के साथ ही लोक संस्कृति के संवर्धन से भी जुड़ा हुआ है। रवांई-जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति अपने आप में एक विशेष संस्कृति की परिचायक है।
आज उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित बिशु मेले का शुभारंभ किया। इस मेले का महत्व धर्म और आस्था के साथ ही लोक संस्कृति के संवर्धन से भी जुड़ा हुआ है। रवांई-जौनसार क्षेत्र की लोक संस्कृति अपने आप में एक विशेष संस्कृति की परिचायक है। pic.twitter.com/TqULbk8apj
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 15, 2022
पौराणिक बिस्सू मेले में शुभारंभ के मौके पर सीएम पुष्कर धामी ने कई घोषणाएं की। सीएम धामी ने सोमेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पुरोला का उच्चीकरण कर उप जिला चिकित्सालय बनाने, नौगांव में महाविद्यालय, पीएचसी मोरी को सीएचसी करने, नैटवाड सांकरी जखोल मोटर मार्ग को हाॅट मिक्स प्लान के अंतर्गत तैयार करने का ऐलान किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि देवभूमि उत्तराखंड में पौराणिक मेले, तीज-त्योहार की प्राचीन परंपरा है। सीएम धामी ने कहा, कि सरकार देवभूमि की इन प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, कि शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जनसमस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए ठोस व्यवस्था बनाई जाएगी। इस दौरान समारोह में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, बिशु मेला समिति (जखोल) के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत मौजूद रहे।