
(फोटो साभार : CM Office Uttarakhand twitter)
‘मुख्य सेवक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय उत्तरकाशी जनपद भ्रमण के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (11 जून 2023) की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और खेतों में जुताई की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार सुबह सिरोर गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पावर वीडर चलाकर खेत की जुताई की और मंडुवा की बुआई करने के साथ फलदार पौधे रोपित किये। सीएम धामी ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ग्राम सिरोर में ‘लाइन शोइंग’ विधि से मंडुआ की बुआई की। इस अवसर पर विधायक सुरेश चौहान, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, प्रातः काल भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से मिलकर सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक मिलता है। उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाए जाने का सपना गांव को आदर्श एवं सर्वश्रेष्ठ बनाने से ही पूरा होगा। उन्होंने कहा, कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है और किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।
आज प्रातः काल ग्राम सिरोर, नेताला में मंडुवे की बुआई के उपरांत ग्रामवासियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उनसे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। pic.twitter.com/ng4ugHgv4d
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 11, 2023
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है, उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है। उन्होंने कहा, कि प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग ₹73 करोड़ रुपये की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है।
वहीं इससे पहले बीते शनिवार को सीमांत जनपद उत्तरकाशी के दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद में बढ़ती लव जिहाद व लैंड जिहाद की घटनाओं को लेकर बेहद ही गंभीर दिखे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड की धरती पर लव जिहाद जैसी की घटनाओं को अंजाम देने वाले और इस प्रकार के आचरण करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करते हुए, कि देवभूमि उत्तराखंड में इसके मूल स्वरूप के विपरीत जनसंख्या बढ़ रही है। जनसंख्या असंतुलन हो रहा है। राज्य में बिना पहचान के संदिग्ध व्यक्तियों की संख्या बढ़ रही है। ये कहां से अपराध करके आए हैं। इनके नाम और पते की कुछ जानकारी नहीं है। इसलिए ऐसे संदिग्धों का सत्यापन करवाया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड सरकार लव जिहाद और लैंड जिहाद पर सख्ती से कार्य कर रही है। उत्तरकाशी में लव जिहाद के जो मामले सामने आए उस पर कानून सख्ती से कार्रवाई कर रहा है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सरकार समान नागरितका कानून लागू करने जा रही है। 30 जून तक कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी।