मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार (20 नवंबर 2022) को अल्मोड़ा दौरे पर प्रातः काल भ्रमण पर निकले। इस दौरान सीएम धामी ने मार्ग में मिले स्थानीय निवासियों से राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री धामी ने विशेष तौर पर युवाओं से बातचीत की। मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन भी खेला।
आज अपने दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर प्रातः काल भ्रमण के दौरान स्पोर्ट्स स्टेडियम में युवाओं के साथ दौड़ लगाई और बैडमिंटन खेला। इस दौरान युवा साथियों और स्थानीय लोगों से सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक भी लिया। pic.twitter.com/Kiy75Rbl3f
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 20, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे के दौरान रविवार की ठंड भरी सुबह सीएम धामी स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे और स्टेडियम में अभ्यास कर रहे युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने युवाओं के साथ बैडमिंटन भी खेला। अल्मोड़ा के युवा मुख्यमंत्री धामी को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित दिखे।
"पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदतों में शामिल करना चाहिए। हम सभी मिलकर @kheloindia और @FitIndiaOff में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लें।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) November 20, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से कहा, “पढ़ाई के साथ ही फिट रहना भी बहुत जरूरी है। खेल को हमें अपनी आदतों में शामिल करना चाहिए। हम सभी मिलकर ‘खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट’ में पूरी तन्मयता के साथ शामिल होकर खेल के क्षेत्र में भी राज्य को अग्रणी बनाने का संकल्प लें।
#WATCH | CM Pushkar Singh Dhami ran & played badminton with sportspersons who were practising at Hemwati Nandan Bahuguna Sports Ground in Almora, Uttarakhand. pic.twitter.com/ke55pEjIYl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2022
उल्लेखनीय है, कि ” मुख्य सेवक आपके द्वार’ जनसंपर्क अभियान के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी इससे पहले देहरादून और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में अपने दौरे के दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस दौरान सीएम धामी ने सड़क पर चाय की चुस्की लेते हुए स्थानीय निवासियों से फीडबैक लिया था।