मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित सचिवालय में सोमवार (22 मई 2023) को सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि राज्य की सरकारी भूमि से सभी अवैध अतिक्रमणों को जल्द से जल्द हटाए जाये।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी, “आज सचिवालय में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के सबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अतिक्रमण अभियान को और अधिक व्यापक स्तर पर चलाने व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को न रोकने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। प्रदेश में वन विभाग की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाया जा चुका है।”
आज सचिवालय में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान के सबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अतिक्रमण अभियान को और अधिक व्यापक स्तर पर चलाने व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को न रोकने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। प्रदेश में वन विभाग की 455 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध… pic.twitter.com/bw3BT00heZ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 22, 2023
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही शत्रु संपत्तियों को लेकर जिलाधिकारियों को चिन्हीकरण कर स्थलीय निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। प्रदेश सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य लगातार जारी है, यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती है।”
सीएम धामी ने समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, “राज्य में अतिक्रमण वाली भूमि पर प्रदेश के बाहर के कितने लोगों का कब्जा है और राज्य के कितने लोगों का कब्जा है, इसका डेटा शीघ्र प्रस्तुत किया जाए। साथ ही सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के शासन स्तर पर आज ही शासनादेश जारी किया जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, हमने कहा था, कि जिसने भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है, वो उसे स्वत: ही हटा ले अन्यथा प्रशासन उसे हटाने का कार्य करेगा। सीएम धामी ने कहा, कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार जारी है, और ये कार्रवाई उस वक्त तक जारी रहेगी, जब तक सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती।
सचिवालय में मीडिया बंधुओं के साथ वार्ता pic.twitter.com/VDx4OjvYYO
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 22, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि शत्रु संपत्तियों को लेकर जिलाधिकारियों को चिन्हीकरण कर स्थलीय निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से आग्रह करते हुए कहा, कि हम श्रद्धालुओं से अनुरोध करेंगे, कि मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा करें। उन्होंने कहा, कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष चारधाम यात्रा पर ज्यादा तीर्थयात्री यात्रा के लिए आ रहे है।