मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में निर्णय लिया गया, कि राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष में किसी शख्स की मृत्यु होने पर उनके परिजनों को देय अनुग्रह राशि ₹4 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख दी जायेगी। जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अनुग्रह राशि ₹50 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख दी जायेगी।
In case of death in wildlife conflict, the relief amount has been increased from Rs 4 lakh to Rs 6 lakh and for the injured the amount has been increased from Rs 50,000 to Rs 1 lakh: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/NEmxgc6gYF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 11, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मानव वन्यजीव संघर्ष में क्षतिपूर्ति के लिए ₹2 करोड़ का कॉर्पस फंड बनाया जायेगा। बैठक के दौरान शिवालिक एलीफेन्ट रिजर्व की पुनर्स्थापना के प्रस्ताव को भी अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही जिम कार्बेट ट्रेल की स्थापना के मद्देनजर जिम कार्बेट से जुड़े क्षेत्रों को विश्व पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग के सहयोग से कार्य योजना बनाई जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि ये सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से किए जाएं। उन्होंने कहा, कि राजाजी टाइगर रिजर्व स्थित चौरासी कुटिया का अंतरराष्ट्रीय मानकों के मुताबिक विकसित किया जाएगा। बैठक के दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया, कि मानव वन्यजीव संघर्ष की घटना की सूचना प्राप्त होते ही संबंधितों को अनुग्रह राशि 15 दिन के भीतर प्राप्त हो जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि यह सुनिश्चित किया जाए, कि किसी को गैरजरुरी कार्यालयों के चक्कर ना कटाने पड़ें। सीएम धामी ने कहा, कि बुग्यालों के संरक्षण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरुरत है। उन्होंने कहा, कि बंदरों से फसलों को होने वाले नुकसान वाली क्षति को रोकने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत है, इसके समाधान के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुग्यालों के संरक्षण की दिशा में भी विशेष ध्यान दिया जाए। बंदरों से फसलों को होने वाली क्षति को रोकने के लिए प्रभावी प्रयासों की जरूरत है, इसके समाधान के लिए एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए।
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 10, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 18वीं बैठक में वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक रेनू बिष्ट, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, प्रमुख सचिव श्री आर.के सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।