उत्तराखंड की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार का रुख स्पष्ट करते हुए बड़ा बयान दिया है। प्रदेशभर में विपक्ष और युवाओं की पेपर लीक कांड में सीबीआई जांच की मांग पर सीएम धामी ने कहा, कि आयोग की सभी भर्तियां पूरी होने के बाद सीबीआई जांच कराऊंगा।
सीएम धामी ने कहा, “कुछ लोग आने वाली परीक्षाओं को टालने की बात कह रहे है, जबकि, हम चाहते हैं कि हमारे बेटी-बेटियों का समय बर्बाद न हो। इसके लिए सभी परीक्षाएं समय पर आयोजित कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा, कि कोर्ट भी कह चुका है, कि शासन की जांच सही दिशा में है, बावजूद इसके विपक्ष चाहता है, कि युवा सड़को पर प्रदर्शन करें। बता दें, कि उत्तराखंड में लगातार हो रहे पेपर लीक घोटाले को लेकर विपक्ष और युवा सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CBI जांच को लेकर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा, कि अगर सीबीआई के पास यह मामला जाता है, तो अगले 5-7 सालों तक कोई भर्ती परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि एक बार नए कैलेंडर के लिए भर्ती का कार्य पूर्ण हो जाए, तब सरकार स्वयं सीबीआई जांच कराएगी।
Dehradun | I want to get a CBI inquiry done, but once the case of any recruitment goes to CBI, no exam is conducted for 5-7 yrs. We want that once the recruitment work is completed for the new calendar we'll get a CBI inquiry: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami on paper leak case pic.twitter.com/pgH2tbCbIf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 20, 2023
सीएम धामी ने कहा, कि उन्हें सीबीआई की जांच से कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन विपक्ष को दिल्ली में सीबीआई पर भरोसा नहीं और उत्तराखंड में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “सारी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए हम नकलरोधी कानून लेकर आए हैं। यह कानून भारत का सबसे कठिन कानून है। इस कानून के तहत नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
"सारी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए हम नकलरोधी कानून लेकर आए हैं। यह कानून भारत का सबसे कठिन कानून है। इस कानून के तहत नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/XFs16QKqGq
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) February 20, 2023
सीबीआई जांच की मांग पर अड़े विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि विपक्ष चाहता है, कि स्थिति और ज्यादा खराब हो, और वे चाहते है, कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं और इससे छात्रों का वक्त बर्बाद होगा। विपक्ष चाहता है, कि छात्र सड़कों पर उनके साथ विरोध करें और परीक्षा के लिए अध्ययन ना करें, क्योंकि अब केवल यही एक तरीका रह गया है, जिससे वे ध्यान आकर्षित कर सकते है।