मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मसूरी रोड देहरादून स्थित पेस्टल वीड स्कूल में आयोजित International Conference of Principals & Teachers कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि माता-पिता के बाद शिक्षकों पर बच्चों के भविष्य को बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है।
मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami ने आज मसूरी रोड देहरादून स्थित पेस्टल वीड स्कूल में आयोजित International Conference of Principals & Teachers कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को सम्मानित भी किया। pic.twitter.com/rSnSauIi0E
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 20, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों की समाज के निर्माण में अहम भूमिका होती है। शिक्षक युग दृष्टा ऋषियों के समान हैं, जो समाज को प्रबुद्ध बनाने के लिए निरंतर कार्य करते हैं। सीएम धामी ने कहा, “आज बहुत से ऐसे बच्चे है, जिन्हें आपकी जरूरत है। शिक्षा देने से महत्वपूर्ण काम और कोई हो नहीं सकता। कुछ प्रतिभाशाली बच्चे ऐसे भी है, जो शिक्षा पाना चाहते है। अगर एसोसिएशन ऐसे बच्चों को भी आगे बढ़ा सकें तो बहुत खुशी होगी।
"आज बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्हें आपकी जरूरत है। शिक्षा देने से महत्वपूर्ण काम और कोई हो नहीं सकता। कुछ प्रतिभाशाली बच्चे ऐसे भी हैं जो शिक्षा पाना चाहते हैं। अगर एसोसिएशन ऐसे बच्चों को भी आगे बढ़ा सकें तो बहुत खुशी होगी।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/3tNG0Vu9W7
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 20, 2022
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। भारत दुनिया को हर क्षेत्र में अपने सामर्थ्य का परिचय दे रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत, विश्वगुरु के रूप में पुनः स्थापित हो रहा है तथा दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है।
“प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच से देश को 34 वर्षों बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा हैl”: मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 20, 2022
सीएम धामी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी की दूरगामी सोच से देश को 34 वर्षों बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास की दिशा में ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “एसोसिएशन के माध्यम से आपके सुझाव राज्य सरकार को प्राप्त होते हैं। मुझे इस कार्यक्रम का इसका हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। शिक्षा ही हमारे पास पूंजी है, जिसे जितना बांटा जाए वो कम है।”
"एसोसिएशन के माध्यम से आपके सुझाव राज्य सरकार को प्राप्त होते हैं। मुझे इस कार्यक्रम का इसका हिस्सा बनकर अच्छा महसूस हो रहा है। शिक्षा ही हमारे पास पूंजी है, जिसे जितना बांटा जाए वो कम है।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami pic.twitter.com/b2xGD977Tm
— CM Office Uttarakhand (@ukcmo) December 20, 2022
प्रिंसिपल्स प्रोग्रेसिव स्कूल्स एसोशिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ प्रिंसिपल एंड टीचर्स कार्यक्रम में पीपीएसए के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप, दून इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन डीएस मान, लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) जयवीर सिंह नेगी, मेजर जनरल (से.नि) शम्मी सभरवाल, रीजनल ऑफिसर सीबीएसई डॉ. रणवीर सिंह, राकेश ओबेराय समेत अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।