मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (7 जुलाई 2022) को राजधानी देहरादून में आयोजित “Rise In Uttarakhand” कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा, कि युवा उत्तराखंड प्रत्येक दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरंभ हुई स्किल डेवलपमेंट योजना के लिए भी आभार जताया। सीएम धामी ने अपने ट्विटर सन्देश में लिखा, “आज देहरादून में आयोजित “Rise In Uttarakhand” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री रामदास अठावले जी के साथ प्रतिभाग किया। मेरी ओर से कार्यक्रम के आयोजक राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है।
आज देहरादून में आयोजित “Rise In Uttarakhand” कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री @RamdasAthawale जी के साथ प्रतिभाग किया।
मेरी ओर से कार्यक्रम के आयोजक राज्यसभा सांसद श्री @bjpnareshbansal जी को हार्दिक शुभकामनाएं। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। pic.twitter.com/CEUHjr222C
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 7, 2022
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में संचालित विकास परियोजनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किस प्रकार भारतमाला प्रोजेक्ट, पर्वतमाला प्रोजेक्ट समेत केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं से उत्तराखंड तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इसके अलावा आने वाले समय में देहरादून का एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। उन्होंने कहा, कि उत्तराखंड राज्य में दूसरे एम्स का भी शिलान्यास हो चुका है, और तमाम क्षेत्रों में राज्य का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है।