विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने इस बार सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। इस वर्ष चारधाम यात्रा में यात्रियों ने भारी संख्या में यात्रा के लिए पंजीकरण करवाया है। इस दौरान चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी यात्रियों का उत्तराखंड सरकार द्वारा विशेष ध्यान भी रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपना मेडिकल परीक्षण कराने की अपील भी की है। सीएम धामी ने कहा, कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, उन श्रद्धालुओं से मेरा निवेदन है कि वे कुछ दिन बाद यात्रा करें।
"जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है उन श्रद्धालुओं से मेरा निवेदन है कि वे कुछ दिन बाद यात्रा करें।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/hJEmfwHx4r
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 13, 2022
चारधाम यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि पूर्व में केदारनाथ धाम में वीआईपी श्रेणी के दर्शनों की व्यवस्था थी, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने इस व्यवस्था को खत्म करते हुए यह सुनिश्चित किया, कि अब यहां कोई वीआईपी नहीं होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीएम धामी ने कहा, कि राज्य प्रशासन और कैबिनेट मंत्री चारधाम की व्यवस्थाओं की समुचित देख-रेख कर रहे है। सीएम धामी ने कहा, मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूँ, जब तक वे शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते, तब तक अपनी यात्रा आरंभ ना करें।
"#सुगम_सुरक्षित_चारधाम_यात्रा" हेतु हमारी सरकार ने VIP दर्शन/लाइन समाप्त करने का निर्णय लिया है। अब सभी श्रद्धालुओं हेतु एक समान व्यवस्था रहेगी। pic.twitter.com/dPgKmGoK7o
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 13, 2022
सीएम धामी ने आगे कहा, कि कोरोना संक्रमण की वजह से दो सालों बाद आरंभ हुई चारधाम यात्रा राज्य सरकार के लिए एक चुनौती है। सीएम धामी ने कहा, चारधाम यात्रा पहुंच रही श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर हमने होटल संचालको, टैक्सी ड्राइवरों, टूर गाइडों से भी मुलाक़ात की, इस दौरान हमे बताया गया है, कि यात्रा के करीब डेढ़ महीने पहले ही सभी गाड़ियां और होटल बुक हो गए थे।
"#CharDhamYatra से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर शासन स्तर पर पिछले 2 महीनों से बैठक एवं तैयारी चल रही है, इस बार की यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।": मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/eJuuBEqnwV
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) May 13, 2022
सीएम धामी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, चारधाम यात्रा में खड़े वृद्ध और जरूरतमंदों को कतार में आगे बढ़ने का मौका दें। बता दें, आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी द्वारा झाझरा स्थित आई.आर.बी. द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा, हमारा प्रयास है कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी के साथ डीजीपी अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
आज झाझरा स्थित आई.आर.बी. द्वितीय के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं द्वितीय चरण के भवनों का शिलान्यास किया। हमारा प्रयास है कि सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे, इसके लिए हम बजट की कोई कमी नहीं होने देंगे। pic.twitter.com/TfFVWsoX3Y
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 13, 2022