मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता की। सीएम धामी ने कहा, कि उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र में आने वाली विकास परियोजना में तेजी लाने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया जायेगा।
दिल्ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में निवेश में तेजी लाने को लेकर राउंड टेबल चर्चा की अध्यक्षता की। pic.twitter.com/D3FpqXYUxv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2022
न्यूज एजेंसी ANI उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में व्यवसाय की आपार संभावनाएं है। हमें पर्यटन के क्षेत्र में बहुत आगे जाना था, क्योंकि हमारा राज्य एक पर्यटन आधारित राज्य है। यहां से दिल्ली जाने में 3-4 घंटे लगते है, वहीं पहले 7-8 घंटे लगते थे, और परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यह दूरी दो घंटे तक की हो जाएगी।
The rail connectivity is also developing at a fast pace. We are monitoring everything. Tunnels and bridges are being built. We have received good suggestions: CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/Bu3oXOLQAj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, कि उत्तराखंड में रेल संपर्क को भी तेजी से विकसित किया जा रहा है। सरकार प्रत्येक विकास कार्यो पर नजर रख रही है। राज्य में सुरंगों और पुलों का निर्माण किया जा रहा है, और इस संबंध में हमें अच्छे सुझाव प्राप्त हो रहे है। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है।
उल्लेखनीय है, कि पिछले साल चार जुलाई 2021 को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री धामी को सत्ता की कमान सौंपी थी, शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय से अचंभित कई सियासी धुरंधरों ने उस वक्त पुष्कर धामी के नेतृत्व कौशल पर यह कहकर सवाल भी उठाये थे, कि पार्टी ने एक ऐसे युवा नेता के हाथों में राज्य की बागडोर सौंपी है, जिसे मंत्री पद का भी अनुभव नहीं है।
मुख्यमंत्री धामी ने जब राज्य की कमान संभाली थी उस वक्त उनके सामने कोरोना आपदाकाल के चलते बेशुमार चुनौतियां थी। पर्यटन आधारित राज्य की अर्थव्यवस्था की कमर कोरोना ने तोड़ कर रख दी थी। इसके बाद सीएम धामी ने कोरोनाकाल की चुनौतियों से लड़ते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाए। हालाँकि यह उतना आसान नहीं था। हाल ही में सीएम धामी ने सभी विभागों को अगले तीन साल के विकास का रोडमैप बनाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सीएम धामी अब उत्तराखंड में पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रहे है।