मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में आई आपदा के मद्देनजर अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि जोशीमठ शहर को बचाने के लिए सरकार पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार द्वारा भी इस आपदा से निपटाने के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि हम सबका दायित्व है, कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के दुःख दर्द को बांटने के लिए पूरी प्रबलता के साथ आगे आये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने जानकारी दी, कि सचिवालय के सभी संवर्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन आपदा राहत कोष में दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है, कि चमोली जनपद के आपदाग्रस्त जोशीमठ में राहत कार्यो के लिए केंद्र सरकार से पैकेज प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रयास तेज कर दिए है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहत पैकेज में एक हजार करोड़ के बजट का प्राविधान किया जा रहा है। वहीं जोशीमठ में खतरनाक भवनों समेत अन्य प्रतिष्ठानों को लेकर चल रहा सर्वे पूर्ण होने के बाद केंद्र सरकार को इस बारे में प्रस्ताव भेजा जायेगा।
उधर, केंद्र सरकार भी लगातार जोशीमठ की स्थिति और वहां चल रहे कार्यो की केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजिव गाबा भी मानीटरिंग कर रहे है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने जोशीमठ में चल रहे कार्यो को लेकर बताया, कि प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। पुनर्वास के लिए भी स्थल चयनित कर जरुरी कदम उठाये जा रहे है। वहीं जोशीमठ क्षेत्र में निर्माण कार्यो पर रोक लगाई जा चुकी है।