मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार (18 जून 2023) को देहरादून में ‘श्रमदान कार्यक्रम’ के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। कार्यक्रम में सीएम धामी ने राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर नागरिको को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही हल्द्वानी में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें नगर निगम के अधिकारी समेत अन्य लोगो ने हिस्सा लिया।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में ‘श्रमदान कार्यक्रम’ के तहत आयोजित स्वच्छता अभियान में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम धामी ने नागरिको से स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील भी की। उन्होंने कहा, कि इस अभियान के पीछे उद्देश्य है, कि हमारा उत्तराखंड स्वच्छ हो, और क्लीन सिटी बनाने का जो अभियान है ये सिर्फ सरकार अथवा विभागों के कारण से स्वच्छ नहीं हो सकता है। ये तब तक स्वच्छ नहीं होगा, जब तक प्रत्येक व्यक्ति इसको अपना अभियान मानकर काम ना करे।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami participates in a cleanliness drive organised under 'Shramdaan program' in Dehradun pic.twitter.com/tr6pOeS9k5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 18, 2023
बता दें, श्रमदान कार्यक्रम का उद्देश्य युवा मंडल के सदस्यों के बीच सेवा भाव, निष्कम सेवा, स्वयंसेवीवाद और युवा मंडल के सदस्यों के बीच गंदगी मुक्त और स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए गतिविधियों के निर्माण हेतु प्रोत्साहित करना है। इसके साथ ही जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित करना जैसे छोटे बांधों (बोरी बांधों) का निर्माण करना, तालाबों, जलाशयों जल निकायों, चैक डैम का रखरखाव और जल संवर्धन गतिविधियॉ पर ध्यान केन्द्रित करना है।