मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (27 अगस्त 2022) को बुग्गावाला क्षेत्र स्थित नौकराग्रंट में एमबी फूड्स कंपनी के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ किया। भगवानपुर में बुग्गावाला स्थित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा, कि जल्द ही राज्य में मुख्यमंत्री मशरूम विकास योजना शुरू की जा रही है, और इस योजना से लगभग 25 हजार युवाओं को लाभ होगा।
Uttarkhand | The country is going towards a new India. We're moving ahead in the digital sector including agriculture, defence. India is on its way to become a world leader: CM PS Dhami inaugurates processing & packaging plant of fruits, vegetables & mushroom in Buggawala pic.twitter.com/Bko7yCRZMi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 27, 2022
सीएम पुष्कर धामी ने कहा, कि बुग्गावाला क्षेत्र में 14 एकड़ में निर्मित इस पॉलीहाउस से इसके नजदीक रहने वाले लोगों को रोजगार प्राप्त होगा और प्लांट से मशरूम क्षेत्र को भी एक नई पहचान मिलेगी। सीएम धामी ने प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कहा, कि इससे स्थानीय 200 परिवारों को रोजगार मिल रहा है। सीएम धामी ने कहा, कि देश एक नए भारत बनने की ओर अग्रसर है। हम कृषि, रक्षा समेत डिजिटल क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे है।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने ट्विटर संदेश में कहा, “आज बुग्गावाला, हरिद्वार में एम.बी. फूड्स द्वारा स्थापित फूड प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग प्लांट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्लांट में फल, सब्जी, मशरूम आदि के प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग का निरीक्षण भी किया।” सीएम धामी ने कहा, कि “प्रदेश में कृषि एवं बागवानी की अपार सम्भावनाएं है, जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की आजीविका में वृद्धि के लिए भी बागवानी जैसे अन्य संसाधनों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।”
प्रदेश में कृषि एवं बागवानी की अपार सम्भावनाएं हैं जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों की आजीविका में वृद्धि के लिए भी बागवानी जैसे अन्य संसाधनों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। pic.twitter.com/EXxWBTCbY5
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 27, 2022
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) के अंतर्गत हरिद्वार के लिए मशरूम उत्पादन का चयन किया गया है। इसी क्रम में अल्मोड़ा में खुबानी, बागेश्वर में कीवी, चंपावत में तेजपत्ता एवं मसाले, चमोली में मछली, देहरादून में बेकरी, नैनीताल में आडू, पौड़ी में माल्टा, रूद्रप्रयाग में चौलाई, टिहरी में अदरक, उत्तराकाशी में सेब, ऊधमसिंह नगर में आम और पिथौरागढ़ में हल्दी उत्पादन का चयन किया गया है। सीएम धामी ने जानकारी दी, कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण इकाई के लिए 49 लाभार्थियों का ऋण स्वीकृत किया गया है, और इसमें से 28 लाभार्थियों ने अपनी यूनिट स्थापित भी कर ली है।